AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 July 2018

‘‘परख‘‘ वीसी में खण्डवा कलेक्टर श्री गढ़पाले के प्रयासों की हुई सराहना

‘‘परख‘‘ वीसी में खण्डवा कलेक्टर श्री गढ़पाले के प्रयासों की हुई सराहना

खण्डवा 28 जुलाई, 2018 -  मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को ‘परख‘ वीडियो कॉन्फ्रेंस सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार मेले, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषि रोजगार योजना और 4 अगस्त  को प्रदेश में एक साथ आयोजित होने वाले जिला-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कांफे्रंस में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग श्रीमती नीलम शमी राव ने अन्य आकांक्षीय जिलों की तुलना मंे खण्डवा जिले में उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्षन दिए जाने के मामले में तीव्र गति से कार्य किए जाने पर खण्डवा कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की सराहना की। 
वीडियों कांफे्रंस के दौरान 14 अगस्त को शौर्य दिवस मनाये जाने के संबंध में मुख्य सचिव श्री सिंह ने निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेष के विभिन्न जिलों में देष के लिए शहीद हुए सैनिकों के घर जाकर मंत्रीगण व सांसदगण शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देगे तथा जिले में किसी सड़क, स्कूल या द्वार का नामकरण संबंधित जिले के शहीद सैनिक के नाम से किया जायेगा। इस दौरान मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष के लिए पंजीयन बढ़ाने के संबंध में भी सभी कलेक्टर्स को निर्देष दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में आगामी 9 अगस्त को आदिवासी कल्याण दिवस मनाए जाने के बारे में भी सभी कलेक्टर्स को सूचित किया गया। मुख्य सचिव श्री सिंह प्रदेश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति पर भी चर्चा की। वीडियों कॉन्फ्रेंस में प्याज, लहसुन, ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द पर प्रोत्साहन राशि, क्रय- विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2018 में आवश्यक कार्यवाही, खरीफ 2018 की बोनी की स्थिति तथा खाद की उपलब्धता और रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा की। 

No comments:

Post a Comment