AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 July 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले की पहल पर कलेक्ट्रेट में शुरू हुआ झूला घर व आँचल कक्ष

कलेक्टर श्री गढ़पाले की पहल पर कलेक्ट्रेट में शुरू हुआ झूला घर व आँचल कक्ष
जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री शुक्ला ने फीता काटकर किया शुभारंभ


खण्डवा 28 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में झूला घर एवं आँचल कक्ष स्थापित किया है। इसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला ने शनिवार को फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को खिलौने व मिठाई वितरित की तथा कलेक्टर श्री गढ़पाले की इस पहल की सराहना की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर बताया कि अक्सर देखा जाता था कि जनसुनवाई में तथा अन्य कार्यो से कलेक्ट्रेट आने वाली महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर आती थी, उनके साथ साथ बच्चे भी इधर उधर भटकते थे, जिससे उन्हें काफी परेषानी होती थी। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि महिलाओं की इस परेषानी को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय भारद्वाज को निर्देष देकर झूला घर व आँचल कक्ष की स्थापना हाल ही में की गई है। इस कक्ष में बच्चों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी पर कार्टून फिल्मे दिखाई जायेंगी। साथ ही यहां आने वाली महिलाओं को पोषण संबंधी मार्गदर्षन के लिए बनी फिल्मे भी इस टीवी के माध्यम से दिखाई जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कक्ष में सीसीटीवी केमरा भी लगाया गया है तथा बच्चों को दूध पिलाने के पर्दा युक्त आॅंचल कक्ष भी यहां है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट स्थित झूला घर मंे बच्चो की देख रेख के लिए हमेषा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कक्ष में बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्किट व टाॅफी भी रखे गए है।

No comments:

Post a Comment