AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 July 2018

सोयाबीन किसानों के लिए उपयोगी सलाह

सोयाबीन किसानों के लिए उपयोगी सलाह

खण्डवा 28 जुलाई, 2018 - किसान भाई को सलाह दी जाती है कि जिन स्थानों पर सोयाबीन की फसल पर व्हाइट ग्रब सफेद सूंडी का प्रकोप देखने में आ रहा है वहां इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. 300 मि.मी./हेक्टेयर अथवा जैविक कीटनाषक ब्यूवेरिया बेसिआना, मेटाराइझियम एनाइसोप्ली 1 किलो प्रति हेक्टेयर अथवा क्लोरपाइरीफाॅस 10 जी. 20 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जिन स्थानों पर गर्डल बीटल का प्रकोप शुरू हो गया हो वहां पर थाइक्लोप्रीड 21.7 एस.सी. 650 मि.ली. है अथवा ट्रायझोफाॅस 40 ई.सी. 800 मि.ली. प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि फसल की सतत् निगरानी करते हुए तम्बाकू की इल्ली अथवा बिहार की रोएंदार इल्ली के समूह द्वारा ग्रसित पत्तियों व पौधों को पहचानकर नष्ट करें। पत्ती खाने वाली इल्लियों के लिए पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटासायफ्लूथ्रीन, इमिडाक्लोप्रीड 350 मि.ली. प्रति हेक्टेयर अथवा थायमिथाॅक्सम व लेम्ब्डा सायहेलोत्थ्रीन 125 मि.ली. प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। इस उपाय से तना मक्खी एवं रस चूसने वाले कीट जैसे सफेद मक्खी का भी नियंत्रण होगा। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो रही है वहां पर सोयाबीन के खेत में जल भराव ना होने दें। 

No comments:

Post a Comment