AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों के संचालन के लिए समिति गठित

निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित स्कूलों के संचालन के लिए समिति गठित
निमाड़ एजुकेषन सोसायटी को बंधक भूमि का रिक्त आधिपत्य सौंपने के भी निर्देष

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - जिला दण्डाधिकारी न्यायालय खण्डवा द्वारा 30 जुलाई को पारित आदेष अनुसार निमाड़ एजुकेषन सोसायटी सिविल लाइन खण्डवा के आधिपत्य की भूमि पर संचालित षिक्षण संस्थाओं के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि इस समिति में एसडीएम खण्डवा, जिला षिक्षा अधिकारी खण्डवा तथा सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के मेनेजर शामिल रहेंगे। यह समिति इन विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से करेगी। 
      उल्लेखनीय है कि निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया से जो ऋण लिया गया था वह नहीं चुकाया गया। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु निमाड़ एजुकेषन सोसायटी द्वारा स्कूल परिसर की भूमि को स्थायी सम्पत्ति को प्रतिभूति के रूप में बंधक रखा गया था। जिला दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा जारी आदेष में ‘‘निमाड़ एजुकेषन सोसायटी को आदेषित किया गया है कि वह कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के प्राधिकृत अधिकारी के पक्ष में प्रत्याभूत सम्पत्ति का रिक्त आधिपत्य अविलंब सुपुर्दगी में सौंपे।‘‘ 

No comments:

Post a Comment