AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 July 2018

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए शुरू होगा ‘‘मिशन अंत्योदय‘‘

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए शुरू होगा ‘‘मिशन अंत्योदय‘‘
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए नए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे

खण्डवा 27 जुलाई, 2018 -  केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव और आजीविका उन्नयन के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ किया है। मिशन अंत्योदय के अंतर्गत वर्ष 2020 तक चयनित 11 हजार 413 ग्रामों में कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय किये है। चयनित ग्रामों में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे। ग्रामीण शालाओं में जरूरत के हिसाब से कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान एवं शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी। इन ग्रामों की सभी शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेष के सभी जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियों की 1 अप्रैल, 2018 की स्थिति में वास्तविक विश्लेषण कर उसके अनुरूप कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाये। जिला शिक्षाधिकारियों को बताया गया है कि मिशन अंत्योदय में तैयार की गई कार्य-योजना को 30 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण किया जायेगा। मिशन अंत्योदय की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment