AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 July 2018

सेवकराम अब बरसात में भी चैन की नींद सो सकेगा

सफलता की कहानी 

सेवकराम अब बरसात में भी चैन की नींद सो सकेगा

खण्डवा 29 जुलाई, 2018 - प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। खण्डवा के इंदौर नाका क्षेत्र में रहने वाले सेवकराम पंवार बताते है कि पिछली बरसात के मौसम तक उनके  कच्चे  घर की छत इतनी टपकती थी कि रात में चैन से सो भी नहीं पाते थे। दिन भर मंे सेवकराम मजदूरी करके इतने थक जाते थे कि सोचते रात को आराम कर लेंगे लेकिन बरसात के मौसम में छत टपकने से पूरे घर में खाना खाने व सोने के लिए सूखी जगह नहीं बचती थी। जब से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली 2.50 लाख रूपये की मदद से उन्होंने अपना पक्का मकान बनाया है, तब से उन्हें न बरसात की चिंता है न गर्मी व सर्दी की। 
सेवकराम बताते है कि अपने पेतृक कच्चे मकान में ही बचपन बीता। बड़े हुए तो विरासत में वही कच्चा मकान और वही मजदूरी करना उनके हिस्से में आया। पत्नि संतोष पंवार भी मजदूरी करके परिवार के पालन पोषण में उनकी मदद करती थी। दो बच्चे लक्ष्मी और रोहन बरसात के मौसम में न पढ़ पाते थे और न चैन से सो पाते थे। सेवकराम बताते है कि आसपास कीचड़ ही कीचड़ होने से मच्छर, मक्खी इतने होते थे कि घर में हर सदस्य बीमार बना रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले 2.50 लाख रूपये के साथ साथ पति, पत्नि ने मिलकर अपने मकान निर्माण में खुद मजदूरी करके अतिरिक्त राषि बचा ली कुछ बचत की राषि भी लगाई तो उतनी ही राषि में बहुत अच्छा पक्का मकान बना लिया। अब जब से पक्का मकान बना है परिवार की यह समस्या भी काफी हद तक कम हो गई है। सेवकराम बताता है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे कभी पक्के मकान में रहने का सुख भी मिलेगा, पर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली मदद से अभी कुछ दिन पहले ही उसका पक्का मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मजे से रह रहा है। 

No comments:

Post a Comment