AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 July 2018

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 19 जुलाई, 2018 - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खारकला द्वारा बेचा जा रहा सोयाबीन के बीज का परीक्षण कराया गया, परीक्षण के दौरान इस बीज के अमानक पाए जाने से उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उप संचालक कृषि श्री रामस्वरूप गुप्ता ने बताया कि इसी तरह सेवा सहकारी समिति गंभीर, ऋषभ सीड खेड़ीमाल, सोलंकी व नर्मदा कृषि सेवा केन्द्र छनेरा द्वारा बेचा जा रहा सोयाबीन बीज का भी परीक्षण कराया गया, जिसमंे सोयाबीन बीज अमानक स्तर के पाये जाने पर उसके क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment