AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 July 2018

स्कूली विद्यार्थियों को धरना, प्रदर्षन व आंदोलनों में शामिल न होने दें

स्कूली विद्यार्थियों को धरना, प्रदर्षन व आंदोलनों में शामिल न होने दें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे दिए निर्देष

खण्डवा 23 जुलाई, 2018 - प्राय यह देखने में आ रहा है कि कुछ संगठन अपने आंदोलनों, धरना प्रदर्षन, रैली आदि में स्कूली विद्यार्थियों को शामिल कर लेते है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वय को निर्देष दिए है कि वे सुनिष्चित करें कि कोई भी स्कूली विद्यार्थी इस तरह के आंदोलनों में शामिल न हो। यदि विद्यार्थी किसी धरना प्रदर्षन या आंदोलन में शामिल होते हो तो संबंधित स्कूल के प्राचार्य के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेष सरकार के ‘‘मिल बाॅंचंे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारी स्वेच्छा से अपने पसंद के स्कूलों में अध्यापन कराने के लिए अपना आॅनलाइन पंजीयन करा लें।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्कूलों में षिक्षकों की कमी है तथा पास-पास में अलग अलग स्कूल स्थित है तो उनका संविलयन करे तथा दोनों स्कूल के षिक्षक मिल जुलकर बच्चों को पढ़ायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वन्या रेडियो के माध्यम से वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए हर माह नियमित रूप से रिकार्डिंग कराएं। उन्होंने कहा कि वन्या रेडियो में यह भी सूचना प्रसारित कराई जाये कि किस गांव मंे किस दिन टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देष दिए कि आनंद नगर में विवादास्पद स्थान पर प्रारंभ की गई शराब की दुकान को वहां से हटाये तथा अन्यत्र स्थापित कराये। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा कि गरीबों के खाते में जमा होने वाली मासिक पेंषन के देयकों मंे से यह देखे कि कितने देयक असफल रहे तथा उनमें कितनों में राषि संबंधित हितग्राही के खाते में नहीं गई। उन्होंने कहा कि असफल भुगतान वाले पंेषन के हितग्राहियों के खाते नम्बर सुधरवाये, ताकि उन्हें नियमित रूप से पेंषन मिल सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को विभागीय गतिविधियों में प्रगति बढ़ाने के निर्देष भी दिए। 

No comments:

Post a Comment