AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 July 2018

मेडिकल काॅलेज¨ं में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में विकल्प संश¨धन की सुविधा 21 जुलाई तक

मेडिकल काॅलेज¨ं में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में विकल्प संश¨धन की सुविधा 21 जुलाई तक

खण्डवा 16 जुलाई, 2018 - चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी- 2018 के प्रथम चरण की काउंसलिंग से प्रवेशित सभी अभ्यर्थीय¨ं क¨ सूचित किया जा रहा है, कि प्रदेश के तीन नये मेडिकल काॅलेज में 400 अतिरिक्त सीट¨ं के बढ़ने की संभावना है। इन 400 सीट¨ं क¨ द्वितीय चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा। अभ्यर्थी प्रथम चरण के प्रवेश के समय अ©र द्वितीय चरण की काउंसलिंग के समय बेहतर विकल्प का लाभ ¼upgraduation option½ ले सकते हैं। केवल एक बार संश¨धन करने के लिये अभ्यर्थी के "candidate login profile" पर "edit upgradation" का लिंक दिया जा रहा हैं। यह सुविधा 16 जुलाई से शाम 5 बजे से 21 जुलाई शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट अ©र एम.पी. आॅनलाइन प¨र्टल के सम्पर्क में रहें।

No comments:

Post a Comment