AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 July 2018

उज्जवला व पी.एम. आवास योजना की हितग्राहियों ने राज्यपाल को बताई अपनी खुषी

सफलता की कहानी

उज्जवला व पी.एम. आवास योजना की हितग्राहियों ने राज्यपाल को बताई अपनी खुषी

खण्डवा 18 जुलाई, 2018 - राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस खण्डवा में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट की। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उज्ज्वला योजना की हितग्राही श्रीमती रेणुका पति विषाल सरसवाल निवासी घासपुरा खण्डवा से भी चर्चा की। रेणुका ने राज्यपाल श्रीमती पटेल को खुषी खुषी बताया कि बरसात में गीली लकड़ियों से खाना बनाना बड़ा मुष्किल होता था। उज्ज्वला योजना में निःषुल्क गैस कनेक्षन मिलने से अब घर मंे न धुआं होता है और न ही बर्तन काले होते है। बरसात में भी ईधन कोई चिंता नहीं रहती।
प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही रूपा पति जितेन्द्र पाल निवासी अहमदपुर खैगांव ने राज्यपाल श्रीमती पटेल को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख रूपये की मदद मिलने से अब वह पक्के मकान में अपने बच्चों के साथ चेन से रह रही है। पहले कच्चे मकान मंे बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू निकल आते थे अब इस बरसात मंे इस चिंता से मुक्ति मिल गई है। साथ ही शौचालय व स्नानघर बन जाने से भी उसे काफी राहत मिली है। क्योंकि बरसात के मौसम में खुले मंे शौच जाना बड़ा ही कठिन होता था। रूपा ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है तथा वह स्वयं भी प्रायवेट स्कूल में पढ़ाकर अपने परिवार की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। 

No comments:

Post a Comment