AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 July 2018

‘संबल‘ और ‘सौभाग्य‘ योजना की मदद से अनिल के घर में छाया खुषियों का उजियारा

सफलता की कहानी

‘संबल‘ और ‘सौभाग्य‘ योजना की मदद से अनिल के घर में छाया खुषियों का उजियारा
अनिल ने राज्यपाल श्रीमती पटेल को सुनाई अपनी सफलता की कहानी

खण्डवा 18 जुलाई, 2018 - राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस खण्डवा में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट की। इस दौरान सौभाग्य योजना के हितग्राही अनिल पिता रूपसिंह निवासी रोषनाई ने बताया कि सौभाग्य योजना में कनेक्षन उसे अभी मिला है। जब बिजली कनेक्षन नहीं था तो काफी परेषानी होती थी। बिजली के अभाव में बरसात में मच्छर काटते थे, जिसके कारण हर बरसात में परिवार के सभी सदस्य मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित रहते थे, जब से निःषुल्क बिजली कनेक्षन सौभाग्य योजना के तहत मिला है तब से बच्चों को रात में पढ़ने में भी अब कोई परेषानी नहीं है। अनिल ने बताया कि उसकी 4 बेटियां है। सभी स्कूल जा रही है तथा घर में बिजली कनेक्षन मिलने से पत्नी और बच्चे सभी बहुत खुष है। अब मनोरंजन के लिए टेलिविजन की सुविधा भी घर में उपलब्ध हो गई है। 
अनिल ने बताया कि सौभाग्य योजना के साथ साथ संबल योजना का सहारा मिलने से उसे दौहरा लाभ हुआ है, क्योंकि एक तो सौभाग्य योजना मंे निःषुल्क कनेक्षन मिला, साथ ही संबल योजना में बिजली के बिल अधिक आने की समस्या से भी उसे एक साथ मुक्ति मिल गई। अनिल बताता है कि पहले बिजली कनेक्षन लेने की वह सोचता था तो बिजली के बिल की राषि की चिंता पहले हो जाती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रारंभ संबल योजना में मात्र 200 रूपये महीने के बिजली के बिल का भुगतान करना उसके लिए कोई कठिन काम नहीं है। संबल और सौभाग्य दोनों योजनाओं की मदद से अनिल के घर में खुषियों का उजियारा छा गया है।

No comments:

Post a Comment