AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 July 2018

आरूद को आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करें

आरूद को आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करें

खण्डवा 16 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आरूद में अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करके आरूद को आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करने का प्रयास करें। उन्होंने आरूद में उचित मूल्य की दुकान , स्कूल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन आदर्ष तरीके से कराने के निर्देष दिए। साथ ही गांव की गलियों मंे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ साथ आरूद में पंच परमेष्वर योजना से सीसी रोड निर्मित कराने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला खेल अधिकारी को निर्देष दिए कि वहां के स्कूल मंे खेल षिक्षक की व्यवस्था होने तक स्कूल के किसी अन्य षिक्षिक को ही खेल षिक्षण का ट्रेनिंग दिलाकर स्कूल के बच्चों को खेलों का प्रषिक्षण दिया जाये। 

No comments:

Post a Comment