AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 July 2018

राज्यपाल श्रीमती पटेल आज एक दिवसीय प्रवास पर खण्डवा आयेंगी

राज्यपाल श्रीमती पटेल आज एक दिवसीय प्रवास पर खण्डवा आयेंगी

खण्डवा 17 जुलाई, 2018 - राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 18 जुलाई को खण्डवा आयेंगी तथा समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों, बच्चों, व रेडक्रास के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगी एवं छैगांवमाखन के स्कूल व आंगनवाड़ी पहुंचकर बच्चों से चर्चा करंेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 18 जुलाई को प्रातः 6ः55 बजे भोपाल से कर्नाटक एक्सप्रेस से रेलमार्ग द्वारा रवाना होकर प्रातः 11 बजे खण्डवा आयेंगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल प्रातः 11ः20 बजे से सर्किट हाउस खण्डवा मंे समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों, बच्चों, व रेडक्रास के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगी। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती पटेल स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों, कुपोषित बच्चों के कल्याण में लगे संगठनों के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगी। प्रातः 11ः30 बजे से राज्यपाल श्रीमती पटेल प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित केन्द्र सरकार की प्रमुख 6 योजनाआंे के हितग्राहियों से चर्चा करंेगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल प्रातः 11ः40 बजे से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हितग्राहियों तथा प्रातः 11ः55 बजे स्वसहायता समूहों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल के समक्ष दोपहर 12ः20 बजे से आकांक्षी जिले खण्डवा में नीति आयोग के निर्देष पर हुए कार्यो के संबंध में प्रजेन्टेषन प्र्रस्तुत किया जायेगा। 
राज्यपाल श्रीमती पटेल दोपहर 2ः30 बजे सर्किट हाउस से छैगांवमाखन के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल अपरान्ह 3 बजे छैंगावमाखन पहुंचकर वहां आंगनवाड़ी व प्राथमिक स्कूल में बच्चों से भेंट करेंगी। इसके बाद अपरान्ह 3ः30 बजे छैगांवमाखन से खरगोन के लिए रवाना होंगी।

No comments:

Post a Comment