AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 July 2018

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण बूथ का हुआ शुभांरभ

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण बूथ का हुआ शुभांरभ

खण्डवा 16 जुलाई, 2018 - मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत टीकाकरण बूथ का शुभारंभ सोमवार को नगर निगम महापौर श्री सुभाष कोठारी व्दारा संजय नगर दादाजी वार्ड में पोलियों की दवा पीलाकर प्रांरभ किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ताराबाई उपस्थित थीं। महापौर श्री कोठारी ने वार्डवासियों से अपील की कि कोई भी जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चें टीकाकरण से वंचित न रहे और टीकाकरण से छूटी गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण के साथ ही जांच करावें। कार्यक्रम में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिल तंतवार सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है। इसमें प्रथम चरण 16 जुलाई से सात दिवस तक, द्वितीय चरण 13 अगस्त से सात दिवस और तृतीय चरण 10 सितम्बर से सात दिवस तक चलेगा। ई-ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन इन्द्रधनुष अभियान में जिले के 435 चिन्हित ग्रामों में अभियान चलाकर जन्म से 2 वर्ष उम्र के 4300 बच्चों एवं 1587 गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा किया जायेगा। अभियान के दौरान जिले के अन्य अचिन्हित ग्रामों के 2088 बच्चों व इन्ही ग्रामों की 929 गर्भवती महिलाओं का भी विशेष टीकाकरण किया जायेगा। बच्चों के माता पिता से अपील की गई कि आज से प्रारंभ हुए मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण में समझदारी दिखाते हुए अपने बच्चो को टीकाकरण सत्र में ले जाकर संपूर्ण टीकाकरण करवाये।

No comments:

Post a Comment