AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 July 2018

पंचायत उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र स्थापित

पंचायत उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र स्थापित

खण्डवा 17 जुलाई, 2018 - मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपनिर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के पुनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इंधावड़ी व नरलाय, छैगांवमाखन की सोनगीर पंचायत के सरपंच पद निर्वाचन हेतु मतदान 3 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि पुनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जलवाबुर्जुग के वार्ड क्रमांक 2, छैगांवमाखन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बिलनखेड़ा के वार्ड क्रमांक 10 व 14, संगवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 1, 4 व 7 , छैगांवामाखन ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6, खालवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खालवा के वार्ड क्रमांक 5, खमलाय के वार्ड क्रमांक 7, साल्याखेड़ी के वार्ड क्रमांक 17 व बलड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सोमगांव खुर्द के वार्ड क्रमांक 7 में पंच के रिक्त पद की पूर्ति के लिए मतदान 3 अगस्त को होगा। आगामी 3 अगस्त को मतदान के लिए होने वाले इंधावड़ी के नवीन प्राथमिक शाला में वार्ड 1 से 8 तक के मतदाताओं के मतदान के लिए व्यवस्था की गई है। जबकि सामुदायिक भवन इंधावड़ी में वार्ड 9 से 13 तक के मतदाता मतदान कर सकेंगे। नरलाय सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान के प्राथमिक शाला भवन में वार्ड 1 से 6 तक तथा अतिरिक्त कक्ष में वार्ड 7 से 10 व प्राथमिक शाला बावड़िया में वार्ड 11 से 14 व माध्यमिक शाला बावड़िया में वार्ड 15 से 18 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जलवाबुजुर्ग के ग्राम पंचायत भवन में पंच पद के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है। इसी तरह सोनगीर के नवीन माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष में वार्ड 1 से 6, ग्राम स्वराज भवन सोनगीर में वार्ड 7 से 12, नवीन मांगलिक भवन सोनगीर में वार्ड 13 से 17 के मतदाता सरपंच पद के लिए मतदान कर सकेंगे। झिरन्या के ग्राम स्वराज भवन में वार्ड 10 व 14 के मतदाता पंच पद के लिए मतदान कर सकेंगे। ग्राम संगवाड़ा के प्राथमिक शाला भवन में 1, 4 व 7 के मतदाता तथा प्राथमिक बालक शाला भवन में वार्ड 6 के मतदाता पंच पद के लिए मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राम खालवा के पंचायत भवन में वार्ड 5 के तथा ग्राम खमलाय में पंच पद के लिए होने वाले मतदान के लिए प्राथमिक शाला भवन सामुढ़ाना के वार्ड 7 व ग्राम साल्याखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन में वार्ड 14 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। 

No comments:

Post a Comment