AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 July 2018

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मीरा बाई को दिलाई पात्रता पर्ची

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मीरा बाई को दिलाई पात्रता पर्ची
कविता को उपचार के लिए दिया 5 हजार रू. का चैक

खण्डवा 17 जुलाई, 2018 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सभी कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगभग 150 नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने खण्डवा शहर की श्रीमती मीरा बाई द्वारा उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न न मिलने की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करवाते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से मीरा बाई की पात्रता पर्ची तुरंत तैयार करवाई और जनसुनवाई में ही उसे अन्नपूर्णा योजना के तहत 5 किलो खाद्यान्न प्रतिमाह मिलने की व्यवस्था हेतु पात्रता पर्ची दिलवाई। कलेक्टर श्री गढ़पाले को खण्डवा की कविता पिता पप्पू ने आवेदन देकर बताया कि उसके हृदय रोग का उपचार पूर्व में हो चुका है, लेकिन अभी भी सीने में दर्द रहता है, इसके लिए वह इलाज हेतु इंदौर जाना चाहती है, लेकिन रूपयों के अभाव में वह नहीं जा पा रही है, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रेडक्रास से कविता को 5 हजार रूपये का चैक तत्काल दिलवाया।
इसके अलावा जनसुनवाई में पंधाना तहसील के ग्राम चमाटी निवासी जगदीष सेन ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर बताया कि उसे केंसर रोग के उपचार के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है, जिस पर उन्होंने तुरंत संबंधित शाखा लिपिक को बुलाकर जगदीष का मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मदद दिलाने संबंधी आवेदन को आज ही भोपाल भिजवाने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले को खालवा तहसील के शंकर पिता गौतम तथा खण्डवा शहर के बबलू शाह पिता इषाक ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा दूधतलाई निवासी शाबिया पति उस्मान ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किष्त न मिलने की षिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आवेदकों को समय पर किष्त दिलाने के निर्देष दिए। जनसुनवाई मंे माया फूलमाली तथा मेरी पति हरभजन निवासी रामनगर ने खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की पात्रता के आधार पर खाद्यान्न दिलाने के निर्देष दिए। पुनासा तहसील के ग्राम भोगांवा निवासी सुरेखा बाई पति महेष ने अंतिम संस्कार के लिए सहायता राषि दिलाने का अनुरोध कलेक्टर श्री गढ़पाले से किया, जिस पर उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राषि दिलाने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देष पर आवेदकों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वरोजगार संबंधी आवेदनों के निराकरण के लिए अलग काउंटर बनाया गया। साथ ही दिव्यांगों के आवेदन लेने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई थी।

No comments:

Post a Comment