AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 July 2018

‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ में विद्यार्थी मन लगाकर पढं़े और सफलता पाएं - कलेक्टर श्री गढ़पाले

‘‘भारत निर्माण कोचिंग‘‘ में विद्यार्थी मन लगाकर पढं़े और सफलता पाएं  - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 16 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की पहल पर खण्डवा जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी हेतु मार्गदर्षन देने के लिए निःषुल्क कोचिंग क्लास सोमवार से प्रारंभ हो गई है। इस कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस कोचिंग में चयनित विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद संबोधन देते हुए कहा कि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ें और कोचिंग के अलावा घर पर भी बहुत अधिक पढ़ाई करना होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई का एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करें और उसका पालन भी करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्माण कोचिंग में विद्यार्थियों को अनुषासित होकर पढ़ना होगा तथा कोचिंग के नियमों का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यार्थी को कोचिंग से बाहर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अगले 1-2 वर्ष संघर्ष कर लेंगे तो उन्हें जिंदगी भर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। यदि अभी विद्यार्थी सुकून के साथ समय खराब करेंगे तो जिंदगी भर संघर्ष ही करना पड़ेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी विद्यार्थियों को भारत निर्माण कोचिंग के दौरान निःषुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मेहनत तो सभी करते है लेकिन सही समय पर की गई मेहनत ही अच्छा फल देती है। अतः विद्यार्थी आज से ही अधिकतम प्रयास व मेहनत कर अपनी सफलता का मार्ग अपनाएं। कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा की प्रषिक्षु अधिकारी सुश्री नेहा ने भी कोचिंग के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेहनत करके सफलता पाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्राचार्य डाईट श्री संजीव भालेराव सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व कोचिंग के चयनित विद्यार्थी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment