AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 July 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरसूद क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का किया दौरा

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरसूद क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का किया दौरा 

खण्डवा 14 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को हरसूद क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित आंगनवाड़ी, अस्पताल, स्कूल एवं ग्राम पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम भराड़ी रैयत, रेवापुर, मोजवाड़ी, मुगल रैयत व छनेरा का दौरा किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने शासकीय नवीन उ.मा.वि. भराड़ी का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की तथा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं व स्कूल में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक शाला रेवापुर का भी औचक निरीक्षण कर बच्चों से मध्यान्ह भोजन, गणवेष, पुस्तक वितरण आदि की जानकारी ली तथा किचन शेड का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रेवापुर आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया तथा पोषण आहार को भी परखा। उन्होंने ग्राम मोजवाड़ी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गांव में षिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित सर्वे नहीं किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले राजस्व षिविर मुगल रैयत में भी गए जहां स्वास्थ्य षिविर आयोजित नहीं किए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा तहसीलदार को निर्देष दिए कि भविष्य में राजस्व षिविरों मंे विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किए जायें। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास छनेरा का भी औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हांेने अधीक्षक को निर्देष दिए कि विद्यार्थियों को निर्धारित मेन्यू अनुसार नाष्ता व भोजन दिया जाये। शासकीय हाई स्कूल छनेरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले को प्रयोगषाला बंद मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन भी साथ थीं।

No comments:

Post a Comment