AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि महोत्सव की तैयारियों कि, की समीक्षा


कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने कृषि महोत्सव की तैयारियों कि, की समीक्षा ------
कृषि महोत्सव की विस्तृत जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
स्थानीय कृषि स्थिति का होमवर्क कर महोत्सव के दौरान संगोष्ठी आयोजित करने के दिए निर्देष
------
उन्नत किसानों को भी संगोष्ठी में शामिल करने के दिए निर्देष
कहा उनसे अन्य कृषकों को कराए प्रेरित
आगामी तीन दिनो में एसडीएम भी अपने विकासखण्ड क्षेत्रों की बैठक कर तैयार करे कार्य योजना
अधिक से अधिक नवाचार भी करे
जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विकासखण्डो को भी किया जाएगा सम्मानित
वही प्रत्येक विकासखण्ड की तीन-तीन ग्राम पंचायतों को भी मिलेगा सम्मान अच्छा कार्य करने वाले जनपद स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी किए जाएगे सम्मानित
निःशुल्क खसरा खतौनी वितरण के लिए बैठक में ही आवंटित की राशि
26 सितम्बर को ग्राम सभाओं का होगा आयोजन मुख्यमंत्री जी के संदेश का होगा प्रसारण
------
जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 तक आयोजित होगा कृषि महोत्सव
------

खण्डवा (15, सितम्बर,2014) - कृषि महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने समीक्षा की। कलेक्टेªट सभागृह में आयोजित बैठक में उन्होंने कृषि महोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली संगोष्ठीयों की कार्ययोजना के साथ गाईड लाईन बनाने के निर्देष उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि संगोष्ठी स्थल का होमवर्क कर स्थानीय कृषि स्थिति के अनुरूप ही कृषि संगोष्ठीयों के विषय का निर्धारण करे। साथ ही संबंधित विषय की कुषल जानकारी रखने वाले अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को ही अतिथिवक्ता के रूप में किसानों से रूबरू कराए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि रथ के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देष भी उपसंचालक किसान कल्याण को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में संगोष्ठी का आयोजन होना है। उसमें जिले के उन्नत किसानों को भी शामिल करे। और उनके माध्यम से अन्य कृषकों को प्रेरित करे। 
        इसके साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों के भीतर बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि विकासखण्ड स्तरीय समिति अगर चाहे तो रूट में परिवर्तन कर सकती हैं। सभी समिति एवं विभागों को नवाचार करने की पूर्ण स्वतंत्रता है। जिसके आधार पर जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकासखण्डो में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार आगामी 26 जनवरी को दिया जाएगा। वही प्रत्येक विकास खण्ड में भी ग्राम पंचायतो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग एवं अधिकारियों को भी जिला प्रशासन सम्मानित करेगा। 

        शासन के निर्देशानुसार कृषि महोत्सव के दौरान खसरा कतौनी वितरित करने के निर्देश भी सभी तहसीलदारों को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए। जिस पर आवंटन प्राप्त न होने की जानकारी तहसीलदारो द्वारा दी गई। जिस पर तत्काल बैठक में ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी तहसीलों में निःशुल्क खसरा कतौनी के वितरण के लिए राशि आवंटित की। 
        साथ ही 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की तैयारियो की समीक्षा भी उन्होंने की। जिस पर उपसंचालक किसान कल्याण द्वारा बताया गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री जी के संदेश का भी प्रसारण किया जाएगा। जिस पर पूर्ण तैयारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
    
     उल्लेखनीय है कि शासन के निर्णय अनुसार संपूर्ण प्रदेश में कृृषि महोत्सव कार्यक्रम 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2014 के मध्य आयोजित किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उददेष्य कृृषि एवं संबंधित विषयों जैसे पषुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर दोनों के मध्य नवीन एवं वैज्ञानीकी तकनीकी सुधार से वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढाना एवं नवीन फसल (किस्मांे) की संभावनाओं के आधार पर भविष्य में जिले के फसल चक्र को परिवर्तन कर कृषि को लाभ का धंधा बनाना मुख्य उद्देष्य है। इस हेतु कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन तीन गॅावों में भ्रमण करेंगा व गॉवों में ही रात्रि विश्राम किया जाएगा। कृषि क्रांति रथ में सहायक संचालक कृषि, कृषि वैज्ञानिक, पषु चिकित्सक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी रहेगें जो कृषकों को तकनीकी मार्गदर्षन व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें।
         कृृषि महोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायेगें। जिसमें किसान कल्याण तथा कृषि विकास, म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पषुपालन, मत्स्य विभाग, सहकारिता, पंचायत और ग्रामीण विकास, वन, जल संसाधन, उर्जा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल षिक्षा, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित संस्थायें, कृषि विष्वविद्यालय, पषु चिकित्सा विष्व विद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचायती राज संस्थान से संबंधित विभाग एवं संस्थायें भाग लेगें। इन समस्त कार्यक्रमों में माननीय मंत्री गण, सांसद गण, मान. विधायक गण एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधी की सहभागीता सुनिष्चित की जायेगीं।
जिले के समस्त ग्रामों में संपूर्ण महोत्सव अवधि में लिये जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियां -
ऽ    कृषि क्रान्ति रथ के भ्रमण के दौरान मिट्टी जांच के सैम्पल्स् इकट्ठे करने की व्यवस्था आवष्यक रूप से सुनिष्चित की जाएगा। 
ऽ    पात्र एवं चयनित वन पट्टाधारियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
ऽ    बलराम तालाब योजना के कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। 
ऽ    मण्डी बोर्ड द्वारा कृषि क्रान्ति रथ के रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषि उद्यानिकी उत्पादों के वितरण पर कृषकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा।  
ऽ    उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधों का सषुल्क वितरण एवं पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं के मिनीकिटों का वितरण किया जाएगा। 
ऽ    राजस्व विभाग द्वारा समस्त किसानों को उनके द्वार-द्वार जाकर राजस्व अभिलेखों की प्रतियां भी वितरण की व्यवस्था सुनिष्चिित की जाएगी। यह अभियान पूरे 26 दिन चलेगा तथा जिले के समस्त ग्रामों के समस्त कृषकों को खसरा-खतौनी वितरण का लक्ष्य सुनिष्चित किया जाएगा।  
ऽ    पषुपालन विभाग द्वारा नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन किया जाएगा। 
ऽ    सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान आयोजित किया जाएगा। 
ऽ    उर्जा विभाग द्वारा कृषि पंपों को उर्जीकरण करने के लिये अभियान संचालित किया जायेगा। 
ऽ    पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मेरा खेत मेरी माटी योजना के नवीन कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। 
ऽ    पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुदूर ग्राम संपर्क एवं खेत सडक योजना के प्रारंभ कराये जाने का अभियान चलाया जाएगा। 
सुरजधारा/अन्नपूर्णा, बीजग्राम एवं उद्यानिकी फसलों के बीज किट वितरण हेतु लक्ष्यानुसार किट तैयार करवाना एवं बीज किट एवं कृषि यंत्रों हेतु पात्र चयनित हितग्राहियों को चिन्हांकित करना तथा उक्त सामग्री वितरण स्थलों तक पहुचानें की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी।
क्रमांक/69/2014/1439/वर्मा

No comments:

Post a Comment