AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 September 2014

वित्तीय वर्ष 2014-15 की नवीन योजनाओं में 105 का लक्ष्य प्राप्त

वित्तीय वर्ष 2014-15 की नवीन योजनाओं में 105 का लक्ष्य प्राप्त 

खण्डवा (24, सितम्बर,2014) - शासन से वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए नवीन योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिसे विभिन्न बैंकों में लक्ष्य विभाजित किया गया है। जिसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना  -  (लक्ष्य 35) इस योजना में रू. 20 हजार से रू. 10 लाख तक की परियोजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदक अ.जा. वर्ग का हो एवं म.प्र. का मूल निवासी, न्यूनतम 5 वीं उत्तीर्ण, उम्र 18-45 वर्ष एवं वित्तीय संस्थाओं का चूककर्ता न हो। परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम रू. 2 लाख मार्जिन मनी सहायता देय होगी। योजना उद्योग/सेवा/ व्यवसाय क्षेत्र के लिए होगी। इस योजना में परियोजना लागत पर नियमानुसार ब्याज अनुदान एवं ग्यारंटी शुल्क देय होगा। 
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना  -  (लक्ष्य 70) इस योजना में रू. 20 हजार तक की परियोजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदक अ.जा. वर्ग का हो एवं म.प्र. का मूल निवासी, उम्र 18-55 वर्ष। आय श्रेणी बी.पी.एल. का हो एवं वित्तीय संस्थाओं का चूककर्ता न हो। परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम रू. 10 हजार मार्जिन मनी सहायता देय होगी। योजना उद्योग/सेवा/ व्यवसाय क्षेत्र के लिए होगी। 
उक्त योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जावेगा। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति, आय, निवासी, अंक सूची, परियोजना प्रतिवेदन, राषन कार्ड, भूमि/भवन किराये पर हो तो किराया नामा, मशीन उपकरण साज सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन के साथ कार्यालयीन समय में कार्यालय से आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्रमांक/110/2014/1482/वर्मा 

No comments:

Post a Comment