AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 September 2014

प्रशिक्षण के दूसरे दिवस ग्राम पंचायतों में सघन सहभागिता नियोजन अम्यास के माध्यम से बनवाया जावेगा श्रम बजट

प्रशिक्षण के दूसरे दिवस ग्राम पंचायतों में सघन सहभागिता नियोजन अम्यास के माध्यम से बनवाया जावेगा श्रम बजट



खण्डवा (25, सितम्बर,2014) - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से तैयार करने हेतु जिला स्तर पर गठित जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों द्वारा 25 एवं 26 सितम्बर को जनपद पंचायतों में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर ब्लाक प्लानिंग टीम का गठन किया गया है जिसमें ग्रामीण विकास के अतिरिक्त कृषि विभाग, पशु चिक्त्सिा विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग मत्स्य विभाग , जन अभियान परिषद, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वाटरशेड कमेटी के सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। उक्त टीम को जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों द्वारा प्रथम दिवस लेबर बजट के सिंद्धांतों एवं सघन सहभागिता नियोजन की रूपरेखा की जानकारी दी गयी। 
प्रशिक्षण के दूसरे दिवस 26 सितम्बर को ब्लाक प्लानिंग टीम के सदस्यों को ग्राम पंचायतों में भ्रमण करवाया जाकर सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से मनरेगा योजना को श्रम बजट बनवाया जाएगा। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से दो मानचित्र तैयार करवाये जावेंगे एक मानचित्र सामाजिक स्थिति को परिलक्षित करने वाला बनाया जावेगा एवं दूसरा मानचित्र ग्राम के संसाधन को दर्शाने वाला बनाया जावेगा जिसके बाद ग्रामीणों से जानकारी ली जावेगी  कि उनके ग्राम में किन स्थानों पर मनरेगा अंतर्गत किन कार्यो को किये जाने की आवश्यक्ता है एवं किन व्यक्तियों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिये। जिला रिर्सोस टीम के सदस्य के रूप में प्रथम दिवस परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी वॉटरशेड राजेन्द्र कोसरिया, मीडिया अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी, मानिटरिंग मूल्यांकन समन्वयक अनिता रावजी, वरिष्ठ डाटा प्रबंधक राजेन्द्र डोडवे,ं सहायक कृषि उद्यानिकी ध्रुव तिवारी  एवं सभी जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री मनरेगा व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उनको प्रदाय जनपदो में प्रशिक्षण दिया गया।
क्रमांक/115/2014/1487/वर्मा

No comments:

Post a Comment