AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

‘‘समग्र पोर्टल पर कार्य करगें पंचायत सचिव/रोजगार सहायक’’

‘‘समग्र पोर्टल पर कार्य करगें पंचायत सचिव/रोजगार सहायक’’

जनपद पंचायत खण्डवा के पंचायत सचिव/रोजगार सहायक का समग्र पोर्टल/यूनिकोड का अंतिम प्रशिक्षण सत्र संपन्न 



खण्डवा (18सितम्बर,2014) - जनपद पंचायत खण्डवा के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार अंतिम सत्र                       18 सितम्बर को पूर्ण हुआ, जिसमें समग्र पोर्टल एवं शासकीय कार्य में यूनिकोड लिपि के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण श्री सुधीर हरदेनिया, जिला प्रबंधक, निरपाल सिंह पंवार, वरिष्ठ प्रशिक्षक, श्री लोकेश शर्मा, प्रशिक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रशिक्षक द्वारा आर.सी.बी.सी. केन्द्र (कलेक्टोरेट खण्डवा) में दिया गया । प्रशिक्षण सत्र में समग्र पोर्टल पर पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का ऑनलाईन अपडेशन एवं वेरीफिकेशन, चाईल्ड आई.डी., खाद्य सुरक्षा अंतर्गत पात्रता पर्ची निकालना, बीपीएल, अंत्योदय, एस.सी./एस.टी. एवं अन्य पात्रता श्रेणियों के परिवारों का ऑनलाईन वेरीफिकेशन, कार्य की जानकारी दी गयी एवं पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया गया । समग्र पोर्टल पर एस.पी.आर. पार्टल द्वारा सत्यापन कार्य हेतु सर्वे सूची निकालना, डुप्लीकेट आई.डी. को डिलीट करना एवं निर्मल भारत अभियान अंतर्गत सर्वे कार्य एवं चिन्हित् हितग्राहियों का समग्र (टी.एस.सी) पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन करने संबंधी जानकारी विस्तार से दी गयी । ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायको को शासन निर्देशानुसार जानकारी दी गयी कि समग्र पोर्टल पर ऑनलाईन डाटा एंट्री एवं योजनाओं में पात्र हितग्राहियों के वेरीफिकेशन का कार्य अब ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायकों के माध्यम से ही किया जावेगा । 
क्रमांक/87/2014/1458/वर्मा

No comments:

Post a Comment