AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

श्रम विभाग द्वारा विष्वकर्मा जयंती पर आयोजन

श्रम विभाग द्वारा विष्वकर्मा जयंती पर आयोजन



खण्डवा (17 सितम्बर,2014) - श्रम विभाग द्वारा श्रमिक बहुल क्षेत्र दादाजी वार्ड (संजय नगर) स्थित श्रम कल्याण एवं कौषल उन्नयन केन्द्र,खण्डवा मे भगवान विष्वकर्मा जयन्ती विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मूख्य अतिथि मा0 श्री राजपालसिंह चौहान,अध्यक्ष जनपद पंचायत खण्डवा एवं विषेष अतिथि श्री विमलजी चौधरी,ठेकेदार,श्री लक्ष्मण थिटेजी,सामाजिक कार्यकर्ता,श्री जयपाल निर्माण श्रमिकों के प्रतिनिधि,रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस.एस.मण्डलोई श्रम पदाधिकरी,खण्डवा द्वारा की गई ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जहॉ श्री एस0आर0ठाकुर सहायक श्रम पदाधिकारी द्वारा भगवान विष्वकर्मा के संबंध मे शास्त्रोक्त विस्त्रत जानकारी से श्रमिक भाई/बहनों को अवगत कराया वही श्री कन्हैयालाल मोरे,श्रम निरीक्षक द्वारा म0प्र0 भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संचालन मे किए गए परिवर्तन संबंधी जानकारी दी गई । श्रमिक वर्ग एवं नियोक्ता को एक सुत्र मे रहने की प्रेरणा सोच से ’’हम इस देष के वासी है जिस देष में गंगा बहती है ’’ देषभक्ती गीत सुनाया । श्रोताओं ने संगीत के अंष का   खुब आनंद उठाया ।
श्रम पदाधिकारी श्री एस0एस0मण्डलोई द्वारा मण्डल की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए निर्माण श्रमिकों को पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया एवं मण्डल की पेंषन योजना,आवास योजना के संबंध मे तथा मण्डल द्वारा विवाह सहायता राषि मे रूपये 25000-00,मृत्यु सहायता राषि मे रूपयेे 75000-00 सहायता राषि दी जाने संबंधी निर्णय से अवगत कराया । 
माननीय श्री राजपालसिंहजी चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मण्डल की योजनाओं के संबंध मे मण्डल द्वारा पुस्तक के अन्तिम पृष्ठ पर श्रमिकों का देष की उन्नती मे कितना महत्व है के संबंध मे विस्त्रत रूप से बताया वही उन्होने श्रमिक वर्ग से नषा मुक्त रहने की अपिल की गई । पंजीयन मे वर्ष मे न्यूनतम 90 दिवस की पंजीबद्ध ठेकेदार से प्रविष्ठि हटाने के लिये माननीय मुख्य मंत्रीजी से निवेदन किये जाने की बात कही गई । मण्डल की योजनाओं का लाभ श्रमिक वर्ग को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायी भावना मंच से व्यक्त की गई । 
कार्यक्रम में श्री एजाज ठेकेदार, श्री करतार सिंग ठेकेदार, श्री शषि वर्मा ठेकेदार श्री साबिर ठेकेदार अपने अपने मजदूरों के साथ उपस्थित रहें, इसी प्रकार श्री मंगत गाठिया, श्री कमलेष पांचाल, श्री द्विजेन्द्र द्विवेदी कौषल उन्नयन केन्द्र की कल्याण सहायक ज्योति बाविस्कर, कुमारी प्रिया वर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम समाप्ती पर आभार श्री एस0आर0ठाकुर सहायक श्रम पदाधिकारी, खण्डवा व्यक्त किया गया ।  
क्रमांक/80/2014/1450/वर्मा 

No comments:

Post a Comment