AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 September 2014

खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

खण्डवा (25, सितम्बर,2014) - मध्य प्रदेेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत जिले को 58 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के 5वीं पास हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु 20000 रूपये से 10 लाख तक के ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है। योजना के तहत सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख एवं अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग , विकलांग, महिला, बीपीएल को 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख रूपये मार्जिन मनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शेष ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान अधिकतम 25 हजार रूपये 5 वर्ष तक प्रदान किए जाएगा। आवेदक जो योजना के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत पात्र है। प्रबंधक गा्रमोद्योग कार्यालय जिला पंचायत खण्डवा में संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है। 
क्रमांक/116/2014/1488/वर्मा

No comments:

Post a Comment