AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

जनपद पंचायत खण्डवा के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को समग्र पोर्टल एवं यूनिकोड लिपि का प्रशिक्षण दिया गया


जनपद पंचायत खण्डवा के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को समग्र पोर्टल एवं यूनिकोड लिपि का प्रशिक्षण दिया गया

खण्डवा (15 सितम्बर,2014) - समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार समग्र पोर्टल पर की जा रही ऑनलाईन प्रविष्टियों को व्यवस्थित एवं सूक्ष्मता व सुस्पष्ट रूप से दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत कराने एवं कम्प्यूटर संबंधी शासकीय कार्य यूनीकोड लिपि में संपादित करने के संबंध में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों का प्रशिक्षण सत्र 15 सितम्बर से प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रथम सत्र में जनपद पंचायत खण्डवा के सचिव एवं रोेजगार सहायक को समग्रपोर्टल का ऑनलाईन प्रशिक्षण सुधीर हरदेनिया, जिला प्रबंधक, निरपाल सिंह पंवार, वरिष्ठ प्रशिक्षक, लोकेश शर्मा, प्रशिक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रशिक्ष द्वारा आरसीबीसी केन्द्र में दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में वेरीफिकेशन, चाईल्ड आईडी, खाद्य सुरक्षा अंतर्गत पात्रता पर्ची निकालना, बीपीएल, अन्त्योदय, एस.सी. , एस.टी. एवं अन्य पात्रता श्रेणियों के परिवारो का ऑनलाईन वेरीफिकेशन, कार्य की जानकारी दी गई एवं पोर्टल् पर आने वाली समस्याओं का निराकरण भी किया गया। समग्र पोर्टल पर ेचतण्ेंउंहतंण्हवअण्पद द्वारा सत्यापन कार्य हेतु सर्वे सूची निकालना, डुप्लीकेट आईउी को डिलीट करना एवं निर्मल भारत अभियान अंतर्गत सर्वे कार्य एवं चिन्हित हितग्राहियों का ेेेउण्दपबण्पदध्जेब पर ऑनलाईन सत्यापन करने संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई एवं समग्र पोर्टल के महत्व पर प्रकाश डाला गया। 
क्रमांक/70/2014/1440/वर्मा

No comments:

Post a Comment