AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 September 2014

जनसुनवाई मंे अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने सुनी आवेदकों की समस्याएॅं संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई मंे अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने सुनी आवेदकों की समस्याएॅं
संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
-------
जनसुनवाई में ही फीफरीमाल निवासी धनराज का बाल हृदय उपचार योजना का प्रकरण बनाने के दिए निर्देश
-------




 खण्डवा (23 सितम्बर,2014) - मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 96 आवेदन आए। जिस पर अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने जनसुनवाई में आये आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई प्रातः11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1ः15 बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बघेल ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए सीधे जमीनी स्तर पर कार्यरत संबंधित विभाग के कर्मचारियों से भी सीधा संपर्क किया और उन्हें निर्धारित समयावधि पर आवेदन का निराकरण कर अवगत कराने के स्पष्ट आदेश भी दिये।
जनसुनवाई मंे आए 96 आवेदन में त्वरित निराकरण करने के निर्देश देने के साथ ही फीफरीमाल निवासी रखडू एवं उसकी पत्नी ने अपने 22 माह के बच्चे धनराज की बीमारी का ईलाज कराने की गुहार अपर कलेक्टर से लगाई। धनराज की मॉं ने बताया की मेरे बच्चे को हृदय की बीमारी है। जिस पर तत्काल अपर कलेक्टर श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तुरंत बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत धनराज का प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शीघ्र उपचार कराने के आदेश भी दिए 
इस दौरान जनसुनवाई में सहायक कलेक्टर रजनी सिंह ने भी आवेदकों की समस्याएॅं सुनी एवं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। 
              क्रमांक/99/2014/1471/वर्मा

No comments:

Post a Comment