AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 September 2014

खंडवा कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के भवन का भूमिपूजन

खंडवा कलेक्टर ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के भवन का भूमिपूजन

खण्डवा (29सितम्बर,2014) - सोमवार को बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं शिलान्यास जिला कलेक्टर खण्डवा दृ श्री एम. के. अग्रवाल (आई.ए.एस.) के कर कमलों द्वारा किया गया । अमित तोमर ( आई.ए.एस.) मु.का.अधि.,जिला पंचायत खण्डवा, कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।  
       इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने बताया की स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता शिविर लगवाए जाए, जिससे अधिकतम संख्या में जरूरतमन्द लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित जूट उत्पादों की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही हितग्राहियों द्वारा निर्मित जूट वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं विक्रय प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि सभी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके तथा हितग्राहियों को उचित विक्रय लाभ प्राप्त हो सके।  इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबन्धक एस. के. वर्मा खण्डवा अंचल ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया खण्डवा में अग्रणी बैंक की भूमिका में है और इस संबंध में जिले के आर्थिक विकास हेतु सदैव समर्पित है। बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवा बेरोजगार हितग्राहियों को स्वरोजगार के पूर्व प्रशिक्षण देना एवं प्रशिक्षणार्थियों की सफलता को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर म. प्र. राज्य आरसेटी परियोजना समन्वयक अधिकारी श्री आर. के. दलाल, बैंक ऑफ इण्डिया के उप आंचलिक प्रबन्धक एस. बी. राय, अग्रणी जिला प्रबन्धक टी. ए. खान, आरसेटी निदेशक मदनलाल कानूनगो, बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं खण्डवा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्रमांक/137/2014/1509/वर्मा

No comments:

Post a Comment