AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा पर निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण/युवा नेतृत्व प्रषिक्षण

नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा पर निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण/युवा नेतृत्व प्रषिक्षण

खण्डवा (12सितम्बर,2014) - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार एवं माय खण्डवा डाटकाम द्वारा निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण, युवा नेतृत्व प्रषिक्षण का आयोजन 01 अक्टुबर से नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा कार्यालय गणेष तलाई सेंट जोसफ स्कूल के आगे खण्डवा पर किया जा रहा है । प्रषिक्षण का उद्देष्य शहरी एवं ग्रामीण जो बेरोजगार है, तथा आज रोजगार के लिये इधर-उधर भटक रहे है, ऐसे युवाओं को निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण देकर उनमें युवा नेतृत्व की क्षमता से ओतप्रोत कराकर उन्हें सही दिषा प्रदान कराना । नेहरू युवा केन्द्र से जुडे युवा मण्डल एवं महिला मण्डलों के सदस्यों एवं प्रतिनिधत्व करने वाले युवाओं को भी यह प्रषिक्षण निःषुल्क दिया जाएगा। जो मण्डल नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा से जुडे है वह अपने-अपने क्षेत्रों से युवाओं को प्रषिक्षण हेतु भेज सकते है ।
इसकी अधिक जानकारी देते हुए निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा को आवेदन पत्र निःषुल्क प्राप्त कर संबंधित जानकारी 25 सितम्बर 2014 तक अनिवार्य रूप से जमा करा सकते है । प्रषिक्षण हेतु निम्न योग्यताऐं अनिवार्य है:-
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं या 12वीं पास, या स्नातक
खण्डवा जिले के किसी भी ब्लाक का निवासी हो
 ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीद्वारों को प्राथमिकता ।
 उपरोक्त प्रषिक्षण एक माह के लिये दिनांक 01 अक्टुबर से 31 अक्टुबर 2014 तक, प्रतिदिन 02 घंटा, समय 10.30 से 12.30 तक और इसकी अधिक जानकारी नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा से प्राप्त कर सकते है।
क्रमांक/67/2014/1437/वर्मा

No comments:

Post a Comment