AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 September 2014

लॉ-ईन ऑर्डर मंे लगी है जिन अधिकारियों की डूयूटी वह रोजाना मुझे करे रिपोर्टिंग - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल

लॉ-ईन ऑर्डर मंे लगी है जिन अधिकारियों की डूयूटी वह रोजाना  मुझे करे रिपोर्टिंग - कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल
साथ ही वॉटस्अप पर मौके से फोटोग्राफ भी भेजें 

खंडवा (27 सितम्बर,2014) - नवदुर्गो के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई गई है। वह रोजाना मुझे रिपोर्टिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान वॉटस्अप पर कलेक्टर मेसैज बोर्ड पर मौके एवं दौरे के फोटोग्राफ भी भेजे। गौरतलब है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला अधिकारियों की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए डूयूटी लगाई गई है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक अपने क्षेत्र का भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उन्हें कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को संज्ञान में आने पर मौके पर पहॅुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए है। 
इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई है उनमें - 
सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष सोलंकी की ईमलीपुरा क्षेत्र मेें।

सहायक खाद्य अधिकारी एस.आर. कोठारे की बड़ाबम क्षेत्र में।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार जैन की सराफा खड़कपुरा क्षेत्र में।
सहायक संचालक मत्स्य विभाग एस.बी. नागले की स्टेशन रोड माली कुऑ क्षेत्र में।
उपसंचालक पशु एस.एस. बघेल की बुधवारा केवलराम चौराह क्षेत्र में।
सहायक आयुक्त आदिवासी गणेश भंवर की घंटाघर नगर निगम क्षेत्र में।
जिला आबकारी अधिकारी वी.एस. सोलंकी की मोघट रोड क्षेत्र में 
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वर्मा की पडावा क्षेत्र में।
डीपीसी श्री सोलंकी की आनंद नगर नवचडी क्षेत्र में।
खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल की कहारवाडी, टपालचाल, भगतसिंह क्षेत्र मंे।
जिला श्रम अधिकारी एस.एस. मण्डलोई की जलेबी चौक, शनि मंदिर, दादाजी वार्ड क्षेत्र मेें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रोजश गुप्ता की घासपुरा पंधाना रोड क्षेत्र में।
ईआरईएस डी.के. मघरिया की माता चौक रामनगर क्षेत्र में।
एसडीओ आर.ई.एस. श्री केरकटट् की गणेश तलाई सिविल लाईन क्षेत्र मंे।
एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मण्डलोई की सिंधी कालोनी क्षेत्र मेें।
और सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. विरला की दुबे कालोनी क्षेत्र में डूयूटी लगाई गई हैै। 
वही सहायक संचालक , नगर तथा ग्राम निवेश विष्णु खरे, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जीवन कुमार, और परियोजना अधिकारी एचएच अरेरा को आरक्षित रखा गया है। 
क्रमांक/126/2014/1498/वर्मा

No comments:

Post a Comment