AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 September 2014

नवदुर्गो के शांतिपूर्ण तैयारियों की कलेक्टर और एसपी की समीक्षा

नवदुर्गो के शांतिपूर्ण तैयारियों की कलेक्टर और एसपी की समीक्षा 
शहर के विभिन्न मार्गो में काफिले के साथ घुमकर सुरक्षा व्यवस्था एवं लॉ-ईन ऑर्डर का भी लिया जायजा 




खण्डवा (28सितम्बर,2014) - नवदुर्गो के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रषासन मुस्तैद है। जिसके अंतर्गत त्यौहार के विभिन्न पहेलुओं और लॉ-ईन आर्डर का जायजा कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल, और जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा ने सतत् रूप से पल प्रतिपल ले रहे है। इसी कड़ी के अंतर्गत रविवार की रात कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलीस अधीक्षक श्री शर्मा ने पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं संबंधित जिला अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो में काफिले के साथ दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था एवं विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में प्रषासनिक काफिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ होकर घासपुरा, मानसिंह चौराहा, जलेबी चौक, शेर तिराहा, इन्दौर रोड़, पड़ावा, मोघट रोड़, रमा कालोनी, नवचण्डी मंदिर, आनंद नगर, बड़ाबम, स्टेषन रोड, बस स्टेण्ड से होता हुआ कन्ट्रोल रूम पहॅुंचा।
गेरतलब है कि कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल के निर्देषों पर जिला प्रषासन द्वारा शांति व्यवस्था, माकूल रखने के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी भी अलग-अलग प्वाईंट पर लगाई गई है। जो कि शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक सतत् निरीक्षण का कार्य कर रहे है। साथ ही महत्वपूर्ण घटनाक्रमांे की जानकारी फोटोग्राफ के माध्यम से कलेक्टर मेसेज बोर्ड के वॉटसअप गु्रप पर भी अपडेट कर रहे है।
इस कार्य के लिए जिन अधिकारियों की डूयूटी लगाई है उनमें - 
सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुभाष सोलंकी की ईमलीपुरा क्षेत्र मेें।

सहायक खाद्य अधिकारी एस.आर. कोठारे की बड़ाबम क्षेत्र में।
जिला आपूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार जैन की सराफा खड़कपुरा क्षेत्र में।
सहायक संचालक मत्स्य विभाग एस.बी. नागले की स्टेशन रोड माली कुऑ क्षेत्र में।
उपसंचालक पशु एस.एस. बघेल की बुधवारा केवलराम चौराह क्षेत्र में।
सहायक आयुक्त आदिवासी गणेश भंवर की घंटाघर नगर निगम क्षेत्र में।
जिला आबकारी अधिकारी वी.एस. सोलंकी की मोघट रोड क्षेत्र में 
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वर्मा की पडावा क्षेत्र में।
डीपीसी श्री सोलंकी की आनंद नगर नवचडी क्षेत्र में।
खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल की कहारवाडी, टपालचाल, भगतसिंह क्षेत्र मंे।
जिला श्रम अधिकारी एस.एस. मण्डलोई की जलेबी चौक, शनि मंदिर, दादाजी वार्ड क्षेत्र मेें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रोजश गुप्ता की घासपुरा पंधाना रोड क्षेत्र में।
ईआरईएस डी.के. मघरिया की माता चौक रामनगर क्षेत्र में।
एसडीओ आर.ई.एस. श्री केरकटट् की गणेश तलाई सिविल लाईन क्षेत्र मंे।
एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री मण्डलोई की सिंधी कालोनी क्षेत्र मेें।
और सहायक आबकारी अधिकारी आर.सी. विरला की दुबे कालोनी क्षेत्र में डूयूटी लगाई गई हैै। 
वही सहायक संचालक , नगर तथा ग्राम निवेश विष्णु खरे, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जीवन कुमार, और परियोजना अधिकारी एचएच अरेरा को आरक्षित रखा गया है। 
 क्रमांक/132/2014/1504/वर्मा

No comments:

Post a Comment