AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

जागरूकता के लिए इवीएम मशीन का प्रदर्शन जन-जन से जनमत के लिए जनजन को बनाया जा रहा इवीएम मशीन फ्रेन्डली

जागरूकता के लिए इवीएम मशीन का प्रदर्शन
जन-जन से जनमत के लिए जनजन को बनाया जा रहा इवीएम मशीन फ्रेन्डली
नगरीय निकाय एवं स्थानीय निकाय निर्वाचन को लेकर इवीएम का किया जा रहा प्रदर्शन
नगरीय निकायों में वार्डो में जाकर हो रहा प्रदर्शन तो ग्रामीणों को भी हॉट बाजारों में इवीएम मशीन की दी जा रही जानकारी
जिला अधिकारियों को भी क्लॉस लगाकर बताई जा चुकी है नवीन इवीएम मशीन की बारिकियां 





खण्डवा - (21 सितम्बर 2014) - प्रदेश के इतिहास में पहली बार संपूर्ण राज्य में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन नई इवीएम मशीन के माध्यम से होना है। जिसमें मतदाता अपना जनमत ईवीएम मशीनों में दर्ज कराएगें। यह पहली बार होगा जब नगरीय निकाय में महापौर और पार्षद का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा। वही त्रिस्तरीय पंचायतों में सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी ईवीएम मशीन से कराया जाएगा। या यू कहे कि लोकसभा, और विधानसभा की भॉंति ही मतदाता ईवीएम की बटन दबाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत दे पाएगें। सिर्फ ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव ही परंपरागत तरीके से वेलैट पेपर पर मोहर लगाकर किया जाएगा। 
इसी विषय को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय श्री महेश अग्रवाल के निर्देशों पर जिले के सभी नगरीय निकायों एवं हाट बाजारों में नई ईवीएम मशीन की बारिकियों की जानकारी जन-जन को उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नही वह स्वयं ईवीएम मशीन पर वोट डालकर सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझ रहे है। वही मशीन की भी पूरी जानकारी ले रहे है। 
ईवीएम मशीन का प्रदर्शन विगत दिनों से लगातार नगर निगम खण्डवा के विभिन्न स्थानों, अलग-अलग वार्डो, सब्जी मण्डी, एवं अन्य भीड वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है। वही जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी ईवीएम मशीन ले जाकर मॉस्टर ट्रेनर्स नगरीय निकाय के कर्मचारी इसका प्रदर्शन कर रहे है। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों के वोटर्स को भी ईवीएम मशीन की सम्पूर्ण जानकारी बाजार हॉटों में प्रदर्शन स्टॉल लगाकर किया जा रहा है। 
जिला अधिकारियों को भी क्लॉस लगाकर बताई जा चुकी है नवीन इवीएम मशीन की बारिकियां - इसके साथ ही कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल के निदेशों पर सभी जिला अधिकारियों को भी स्पेशल क्लास लगाकर ईवीएम मशीन की बारिकियों की जानकारी दी जा चुकी है। जिसमें खुद मॉस्टर टेªनर्स बनकर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अण्डर वोट, अनफिनीश्ड वोट, फिनीश्ड वोट, और मशीन तैयार करने जैसी अत्यन्त बारिक जानकारी भी प्रयोगिक रूप से जिला अधिकारियों को दी थी। 
यह है ईवीएम मशीन में खास - जिसमें मशीन की अधिक जानकारी देते हुए मॉस्टर ट्रेनर्स ने भी बताया था कि - 
नगरीय निकाय एवं स्थानीय निकाय निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम में सिंगल विण्डो डिस्पले होगा। 
वही इस मशीन में सबसे महत्वपूर्ण डीएमएम डिवाईस होगी।
नगरीय निकाय चुनाव में एक कन्ट्रोल युनिट के साथ दो वेलेट युनिट महापौर और पार्षद की लगाई जाएगी। 
वही स्थानीय निकाय निर्वाचन में तीन वेलेट यूनिट सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य जोडी जाएगी।
ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन परम्परागत रूप से होगा। 
वही दृष्टिहिनों के लिए ब्रेल लिपि में क्रमांक उल्लेखित किए जाएगें। 
इसमें भी नोटा का ऑप्शन होगा। 
क्रमांक/94/2014/1465/वर्मा

No comments:

Post a Comment