AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 8 September 2014

जिले के समस्त वर्चुअल क्लास रूम में हुआ प्रधानमंत्री जी के संदेश का जीवंत प्रसारण.

जिले के समस्त वर्चुअल क्लास रूम में हुआ प्रधानमंत्री जी के संदेश का जीवंत प्रसारण.

खण्डवा (5 सितम्बर,2014) - शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के समस्त विदयार्थियों एवं शिक्षकों को मान. प्रधानमंत्री महोदय द्वारा संदेश दिया गया। इसके क्रम में ई-गवर्नेंस परियोजना अन्तर्गत संचालित खण्डवा जिले के प्रत्येक वर्चुअल क्लास रूम में विदयार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से रूबरू होकर उनके संदेश के जीवंत प्रसारण का लाभ प्राप्त किया। मान. प्रधानमंत्री महोदय ने संदेश के दौरान कहा कि डिजिटल इण्डिया परियोजना अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निचले स्तर इन्टरनेट से जुडेंगे, साथ ही उन्होंने ई-गवर्नेंस की इस पहल की सराहना की। जिले के वर्चुअल क्लास रूम में पूरे समय तकनीकी सहायता के लिये सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस मौजूद रहे। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस द्वारा समस्त वीसीआर की मॉनिटरिंग भी की गई।
क्रमांक/31/2014/1401/वर्मा

No comments:

Post a Comment