AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

सीईओ जिला पंचायत द्वारा किया गया मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
प्रथम दिवस दिया गया खण्डवा, बुरहानपुर एवं हरदा जिले के अभ्यार्थियो को सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास का प्रषिक्षण  




खण्डवा (11सितम्बर,2014) - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से तैयार करने हेतु 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 03 दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत, खण्डवा में आयोजित की जा रही है। जिसमें खण्डवा, हरदा एवं बुरहानपुर जिलो में गठित जिला रिर्सोस टीम के लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की जा रही है। कार्यषाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा किया गया। कार्यशाला में शासन द्वारा नामांकित 03 राज्य स्तरीय प्रशिक्षको श्री डी.व्ही. राणा, श्री एम.के.सोनी,  एवं श्रीमती रेखा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यषाला के प्रथम दिवस परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी द्वारा मनरेगा अंतर्गत श्रम बजट की उपयोगिता एवं विगत वर्षो में उसके निर्माण की प्रक्रिया पर प्रकाष डाला गया। राज्य स्तर से आये प्रषिक्षक श्री एम के सोनी द्वारा श्रम बजट के निर्माण में समुदाय की भूमिका एवं सहभागी नियोजन की आवष्यक्ता की जानकारी दी गयी एवं श्रीमति रेखा सिह द्वारा गांव में निवासरत समुदायो की समक्ष, मांग का अनुमान एवं आवष्यक्ताओं को आधार मानकर किस प्रकार सामाजिक एवं मौसमी मानचित्र का निर्माण किया जावे इसको बताया गया । 
कार्यषाला के दौरान सभी प्रतिभागियों के विभिन्न दल बनाकर सहभगी नियोजन, सामाजिक मानचित्र निर्माण, कार्यो की पहचान, ग्रामीणों की प्राथमिक्ताओं का चिन्हाकन, नियोजन के आधारभूत सिंद्धात, अभिसरण, ग्राम सभा की भूमिका पर गतिविधियां करवायी गयी। प्रषिक्षण के दूसरे दिवस 12 सितम्बर शुक्रवार को  सभी प्रतिभागियों को किन्ही दो पंचायतों का भ्रमण करवाकर सघन सहभागिता नियोजन अभ्यास के माध्यम से श्रम बजट का निर्माण किस प्रकार करवाया जावे इसका अभ्यास करवाया जावेगा। 
ज्ञात हो कि खण्डवा जिले में 31 सदस्यों की जिला रिर्सोस टीम का शासन द्वारा गठन किया गया है।  जिला रिर्सोस टीम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस टीम का मुख्य दायित्व ब्लाक प्लानिंग टीम को प्रषिक्षण देना एवं जिले के लिये लेबर बजट का प्रारूप विधिवत तैयार कर त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं से अनुमोदन करवाना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिये जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों में से एक सदस्य को विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामांकित किया जावेगा।
सीईओ जिला पचंायत श्री तोमर ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक प्लानिंग टीम बनायी जाकर  नोडल अधिकारी जनपद के कार्यक्रम अधिकारी को बनाया जाना है एवं ब्लाक प्लानिंग टीम के सदस्यों को तीन दिवस का प्रषिक्षण जनपद स्तर पर दिया जावेगा। प्रषिक्षण के उपरांत इन सदस्यों को ग्राम पंचायतें आबंटित कर श्रम बजट बनवाने की प्रक्रिया को आयाम दिया जावेगा। पंचायत स्तर पर श्रम बजट तैयार करवाने हेतु पंचायत के सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवार, स्टेक होल्डर, पंचायतराज प्रतिनिधि, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट की सहभागिता अनिवार्य होगी। 
    क्रमांक/62/2014/1432/वर्मा

No comments:

Post a Comment