AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 8 September 2014

नागरिकों को जागरूक कर रहा ममता रथ

नागरिकों को जागरूक कर रहा ममता रथ 


खण्डवा (06 सितम्बर,2014) - संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल के निर्देर्शों के अनुरूप खण्डवा जिले के समस्त विकास खण्डों में स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता हेतु ममता रथ का आयोजन किया गया । इस हेतु अवलोकन के लिए भोपाल की टीम  राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो से मीडिया अधिकारी रिता अग्रवाल व मीडिया अधिकारी मंजु चतुर्वेदी व्दारा विकास खण्डवा  के ग्राम कोरगला में ममता रथ भ्रमण की जानकारी ली । ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा कर प्रश्नोउत्तरी की गई जिसमें ग्रामीण महिलाओ और किशोरी बालिकाओं व्दारा सरलात से जबाब दिये गये । जिसकी राज्य मीडिया अधिकारी व्दारा प्रशंसा की गई । उक्त कार्यक्रम के समय ग्राम कोरगला के सरपंच श्री छितर पटेल उपस्थित थे। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य से सबंधी 12 व्यवहारों पर आधारित फिल्म का प्रर्दशन किया गया जिसको ग्रामीण महिला एवं बालिकाओं व्दारा उत्सार के साथ देखा गया । रथ में ममता कार्नर के माध्यम से आवश्यक दवाईयां, परिवार कल्याण के अस्थाई साधान, आयरन गोली, ओ.आर.एस.पैकेट, जिंक गोली का वितरण भी किया जा रहा है । भ्रमण के दौरान विकास खंड पंधाना एवं छैगावं  के क्रमशः ग्राम माकरला, सुरगांव जेाशी में भी ममता रथों का भ्रमण किया गया । टीम के साथ जिले से जिला मीडिया व्ही.एस. मण्डलोई, संस्था के बीईई श्रीमती सुरेखा कर्वे, श्रीमती लीला मांडलेकर, मनीष शर्मा एवं सुपरवाईजर तथा स्वास्थ्य एवं आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
क्रमांक/40/2014/1410/वर्मा

No comments:

Post a Comment