AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 10 September 2014

मनरेगा अंतरर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

मनरेगा अंतरर्गत वर्ष 2015-16 का श्रम बजट तैयार करने हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ
खण्डवा, बुरहानपुर एवं हरदा जिले के अभ्यार्थियो को दिया जायेगा जिला पंचायत, खण्डवा में प्रशिक्षण
आईपीपीई मॉडल के आधार पर किया जायेगा श्रम बजट का निर्माण   

खण्डवा (10सितम्बर,2014) - मनरेगा योजनातंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 का लेबर बजट इनटेसिंव पार्टीसिपेटरी प्लानिंग के माध्यम से तैयार करने जाने हेतु 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक 03 दिवसीय कार्यशाला जिला पंचायत, खण्डवा में आयोजित की जा रही है। जिसमें खण्डवा, हरदा एवं बुरहानपुर जिलो के लगभग 70 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की जाऐगी। कार्यशाला में शासन द्वारा नामांकित 04 राज्य स्तरीय प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा बतलाया गया की विकास प्लान बनाने के लिए शासन मंषानुरूप ग्राम स्तर पर समुदाय के द्वारा समुदायिक, व्यक्तिगत कार्याे की योजनाओं एवं आवष्यकताओं का चिन्हाकंन एवं उनके क्रियान्वयन हेतु रनणीति हेतु तैयार की जाना है। इस हेतु ग्राम के श्रमिक वर्ग, अन्य परिवारजन, पंचायतराज प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी, ब्लाग प्लानिंग टीम के सदस्यगण, एवं जिला स्तर के पर्ववेक्षकों को षामिल करते हुये मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2015-16 का लेबर बजट बनया जावेगा। सीईओ श्री तोमर ने बताया की इस संबंध में राज्य स्तर से रिर्सोस टीम गठित की जाकर प्रषिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त 04 प्रशिक्षको  डी.व्ही. राणा, एम.के.सोनी,  श्रीमती रेखा सिंह एवं प्रद्युम्न आचार्य द्वारा जिला पंचायत, खण्डवा में 03 जिले की जिला रिर्सोस टीम को प्रशिक्षण दिया जावेगा। 
खण्डवा जिले में 31 सदस्यों की जिला रिर्सोस टीम का शासन द्वारा गठन किया गया है।  जिला रिर्सोस टीम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस टीम का मुख्य दायित्व ब्लाक प्लानिंग टीम को प्रषिक्षण देना एवं जिले के लिये लेबर बजट का प्रारूप विधिवत तैयार कर त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं से अनुमोदन करवाना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिये जिला रिर्सोस टीम के सदस्यों में से एक सदस्य को विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी के रूप में नामांकित किया जावेगा।
उन्होने यह भी बताया कि विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक प्लानिंग टीम बनायी जाकर  नोडल अधिकारी जनपद के कार्यक्रम अधिकारी को बनाया जाना है एवं ब्लाक प्लानिंग टीम के सदस्यों को तीन दिवस का प्रषिक्षण जनपद स्तर पर दिया जावेगा। प्रषिक्षण के उपरांत इन सदस्यों को ग्राम पंचायतें आबंटित कर श्रम बजट बनवाने की प्रक्रिया को आयाम दिया जावेगा। पंचायत स्तर पर श्रम बजट तैयार करवाने हेतु पंचायत के सक्रिय जॉबकार्डधारी परिवार, स्टेक होल्डर, पंचायतराज प्रतिनिधि, उपयंत्री, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट की सहभागिता अनिवार्य होगी। श्रम बजट के निर्माण हेतु  कलेक्टर महोदय द्वारा निर्धारित विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा शासन द्वार 31 अक्टूबर तक त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं से श्रम बजट अनिर्वायतः अनुमोदित कराने के निर्देष प्राप्त हुये है।
क्रमांक/58/2014/1428/वर्मा

No comments:

Post a Comment