AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 10 September 2014

कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए अतिवृष्टि से हुई हानि के सर्वे के निर्देष

कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए अतिवृष्टि से हुई हानि के सर्वे के निर्देष
खण्डवा तहसील क्षेत्र में छः टीमों का गठन कर किया जा रहा सर्वे कार्य 






खण्डवा (10सितम्बर,2014) - कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने विगत कुछ दिनों पूर्व हुई भारी बारिष के नुकसान के आकलन के निर्देष जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को दिए है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेष भी दिए। सर्वे कार्य को खण्डवा शहर में तेजी से करने के लिए तहसीलदार खण्डवा ने द्वारा छः टीमों का गठन किया गया है। जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भारी बारिष के कारण हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 
इन छः टीमों का किया गठन - तहसीलदार खण्डवा ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्डवा शहरी क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बारिष के कारण हुए नुकसान के आकलन के लिए छः टीमें बनाई गई है। जिनमें -
पहली टीम - पहली टीम का प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक रामेष्वर खिरदे और श्री महाजन को बनाया गया है। यह टीम शहर के चंपा तालाब, आर्दष नगर, और बाहेती कालोनी क्षेत्र में हुई भारी बारिष के नुकसान का सर्वे करेगी। जिसमें राजस्व निरीक्षण रामेष्वर खिरदे का मोबाईल नम्बर 98275-82312 है। वही राजस्व निरीक्षक श्री महाजन का मोबाईल नम्बर 94066-64921 है। 
दूसरी टीम - इसी प्रकार दूसरी टीम शंकर तालाब, रामेष्वर टेकरा क्षेत्र में सर्वे कार्य करेगी। इस टीम के प्रभारी राजस्व निरीक्षक ओ.पी. चतुर्वेदी होगें। जिनका मोबाईल नम्बर 99816-22969 है। 
तीसरी टीम - वही तीसरी टीम चमारवाड़ी , बागलादेष, घासपुरा, और पंधाना रोड क्षेत्र में सर्वे का कार्य करेगी। इसके प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक रमेष रावते होगें। जिनका मोबाईल नम्बर 96853-54967 है। 
चौथी टीम - इसी प्रकार चौथी टीम संजय नगर, गुलषन नगर, खानषावली,चुम्मन नगर, और नागचुन रोड क्षेत्र का सर्वे कार्य करेगी। जिसके प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक रमेष चौधरी होगें। जिनका मोबाईल नम्बर 97546-44104 है। 
पांॅचवी टीम - इसी प्रकार पॉंचवी टीम आई.टी.आई के पिछे , चिराखदान, खण्डवा मानकर, प्रतापनगर, और नवचण्डी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में सर्वे कार्य करेगी। जिसके प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक अरविंद पाराषर होगें। जिनका मोबाईल नम्बर 94240-40492 है।
छठवी टीम - इसी प्रकार छठवी टीम चिड़िया मैदान, जवाहरगंज, एवं नगर के भीतरीय इलाकों में सर्वे कार्य करेगी। जिसके प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र सिटोके होगें। जिनका मोबाईल नम्बर 94240-19218 है। 
इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों के आवेदक जिनके क्षेत्र इन टीम के क्षेत्र के माध्यम से कवर नही हो पाए एवं भारी बारिष से उनका नुकसान हुआ हो तो वह तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते है। 
क्रमांक/57/2014/1427/वर्मा

No comments:

Post a Comment