AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 September 2014

ग्राम सभा में दो अक्टूबर को होगा प्रारूप मतदाता सूची का वाचन

ग्राम सभा में दो अक्टूबर को होगा प्रारूप मतदाता सूची का वाचनआयुक्त श्री परशुराम ने दिये कलेक्टर्स को निर्देश

खण्डवा (23, सितम्बर,2014) - आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर.परशुराम ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आगामी दो अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा में फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का वाचन करवाने के निर्देश दिये हैं। इससे मतदाता निर्धारित समय में दावे-आपत्तियाँ प्रस्तुत कर सकेंगे। मतदाता सूची के संबंध में दावे तथा आपत्तियाँ 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक ली जायेंगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्राम सभा के दौरान ही प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा आवेदकों को दावे-आपत्ति के फार्म उपलब्ध करवाये जायेंगे। फार्म वहीं भरवाकर वापस भी लिये जायेंगे। प्रत्येक दावा-आपत्ति प्राप्ति केन्द्र के बाहर प्राधिकृत कर्मचारी का नाम, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नम्बर और उन ग्रामों का नाम जिनके दावे-आपत्ति उस केन्द्र पर प्राप्त किये जा रहे हैं, स्पष्ट प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। 
क्रमांक/103/2014/1475/वर्मा 

No comments:

Post a Comment