AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार

अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरफ्तार  

खण्डवा (11सितम्बर,2014) - खंडवा जिले के विभिन्न वार्डो से कई मोटर सायकलें लगातार चोरी हो रही थी। जिसको पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज शर्मा द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति0 पु0अ0 महोदय श्री गोपाल खांडेल को निर्देषित किया गया की। एक ऐसी योजना बनावे जिससे इन बढ़ते अपराधों पर अंकुष लगाया जा सके, जिस पर से थाना स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान के द्वारा कोतवाली पर अमंग कर्मचारीयों की टीमें बनायी गयी जोकि परस्पर बदल-बदलकर अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर निगाह रखी जा रही थी, जिस पर से प्र0आर0 121 हिफाजत अली, 96 चंपालाल, आर. 266 आनंदी पाल के द्वारा 01 आरोपी जिसका नाम बिरजेन्द्र सिंह को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपने साथीयों के बारे में बताया जोकि ईटारसी, हरदा आदि जगहो से रात को आते है टेªन से उतरते है तथा शहर में वारदात करते है। एक टीम जिसमें उ0नि0 टीकाराम कुर्मी, पी0के0 सावलें, आर0 रफीक 55, संजय 303, रणवीर 588, 91 राजेन्द्र पांजरे, महेन्द्र 226, को अलग-अलग टीम बनाकर भेजा गया जिसमें इसके एक साथी नरेष उर्फ हल्ला निवासी ईटारसी को पकड़ा गया जिसके द्वारा बताया गया की कलाली एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निगाह रखते थे जो भी मोटर साइकल का हेंण्डल लॉक नही करते थे उस मोटर साईकल को हेड लाईट के नीचे से पिन निकालकर स्टार्ट कर ले जाते थें जिन्हे आस-पास के ईलाके से होते हुये बाहर ले जाते है। तथा गॉवों में सौदा करते है जितने में सौदा होता है उसके आधे पैसे लेकर बाकि कागज देने पर पूरी रकम प्र्राप्त करने का कहते थे।
आरोपी -
बिरजेन्द्र सिंह पिता प्रकाष सिंह राजपूत 27 साल निवासी सी0 केबीन मेहरागॉव इटारसी जिला होषंगाबाद।
नरेष उर्फ हल्ला पिता घासीराम कहार उम्र 35 साल निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी जिला होषंगाबाद ( भ्ण्ैण्हिस्ट्रषीटर )
  इनके उपर कई अपराधिक मामले मारपीट चोरी, लूट, अपहरण के है, एवं महाराष्ट्र के अहमदनगर, धारणी एवं उज्जैन, हरदा, होषंगाबाद, इंदौर आदि जगहों पर वारदात करते रहे है अभी आरोपीगणों को न्यायालय में पेष किया जाकर पुलिस रिमांड लिया जावेगा। अभी और भी वारदातें खोलने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक एक्टीवा स्कूटर व 08 मोटर साईकिले बरामद कि जा चुकी है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोतवाली के कर्मचारीयों को नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गयी है। 
क्रमांक/63/2014/1433/वर्मा

No comments:

Post a Comment