AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 September 2014

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई 



खण्डवा (11सितम्बर, 2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा ने समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की मासिक समीक्षा जिले के सभी नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर सुपरवाईजरों की ली गई । जिसमें डेस बोर्ड के आधार के आधार ब्लॉकवार 12 साफ्टवेअर की समीक्षा की गई जिसमें  सभी बीएमओ को निर्देश दिये किं अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाये जिसके लिए सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाईजर की अहम भूमिका होगी । भ्रमण न करने वाले सेक्टर मेडिकल ऑफिसर व सुपरवाईजर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावें । 
सेक्टर मेडिकल ऑफिसर एवं सेक्टर सुपरवाईजर अपने-अपने निर्धारित ग्राम आरोग्य केन्द्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवायें ग्रामीणों को उपल्ब्ध कराना सुनिश्चित करें । जैसे गर्भवति महिला पंजीयन शतप्रतिशत, उनकी सभी आवश्यक जाचं , टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, किशोर-किशोरियों को आयरन की गोलीयों का नियमित सेवन हेतु प्रयास किये जावे । 
ममता  अभियान के तहत् जिले में ममता रथ के माध्यम से जनजाग्रति का कार्य किया जा रहा है इसे ओर प्रभावी तरिके से करके अधिक-अधिक से ग्रामीणों का 12 व्यवहारों पर आधारित जानकारी प्रदान की जावें ।   
मातृ स्वास्थ्य में गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीयन एवं प्रसव पूर्व जांच, आयरन गोली का सेवन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान कर उच्च स्वास्थ्य संस्था तक पहूचाना । प्रसव उपरान्त देखभाल कराना ।  
पंचरत के तहत् शिशु स्वास्थ्य में  जन्म के तुरन्त बाद नवजात शिशु को स्तनपान कराना, उसकी देखभाल करना, नियमित टीकाकरण और दस्त प्रबंधन आदि ध्यान दिया जाना । 
प्रेरणा अभियान के तहत् परिवार कल्याण के अस्थायी व स्थायी साधनों का उपयोग कर्ताओं में वृद्धि करना, दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए ग्रामीणों का आशाओं के माध्यम से अधिक से अधिक प्रेरित किया जावें । 
आस्था के तहत् कुष्ठ, मलेरिया, अंधत्व, क्षय कार्यक्रमेंा की समीक्षा की । 
तंरग के अंतर्गत किशोर किशोरी के स्वास्थ्य संबंधी चर्चा  की गई । 
स्वास्थ्य संस्थाओं का रख-रखाव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धत हो, सभी प्रकार की निःशुल्क जांचे नियमित की जावें । चिकित्सों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का व्यवहार जनता व मरीजों से मधुर हो ।
बैठक में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार अधिकारी डॉ. बी.एल. अहिरवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एच.एन. नायक, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलाई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे उपस्थित थे । 
क्रमांक/64/2014/1434/वर्मा

No comments:

Post a Comment