AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 September 2014

टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांरित


टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि हस्तांरितकलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जारी किए आदेश

खण्डवा (25, सितम्बर,2014) - संचालक संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा खण्डवा शहर में संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संदर्भ में पत्र लिखा गया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने एसडीएम खण्डवा एवं तहसीलदार के साथ संस्कृति संचालनालय से आई टीम को महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद नजूल भूमि ब्लाक नम्बर 83 प्लाट नम्बर 03 जिसका की क्षेत्रफल 380289 वर्गफिट है। उसे टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन विभाग द्वारा हस्तांतरित किए जाने का निवेदन किया गया था। 
जिस पर प्राप्त आवेदन की जॉंच राजस्व निरीक्षक खण्डवा से कराने के बाद सिविल लाईन क्षेत्र के अंतर्गत उच्च विश्राम गृह के दक्षिण भाग में स्थित नजूल भूमि ब्लाक नम्बर 83 प्लाट नम्बर 03 जिसका की क्षेत्रफल 380289 वर्गफिट है। उसे प्रतिवेदन में हस्तांतरित करना उचित पाया गया। जिसके बाद आयुक्त नगर पालिक निगम खण्डवा द्वारा भी अभिमत में भूमि को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की शर्तो के अधीन भूमि हस्तांतरित करने की सहमति दी गई। जिस पर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने भूमि का उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा कराई जाने की शर्त पर उक्त जमीन को भूमि राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 4 क्रमांक 01 की कण्डिका 36 के तहत संचालक संस्कृति संचालनालय को टैगोर शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए हस्तांतरित कर दिया है।
 क्रमांक/126/2014/1498/वर्मा

No comments:

Post a Comment