AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 July 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंधाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का किया दौरा

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंधाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का किया दौरा
पंचायत कार्यालय, अस्पताल,स्कूल,आंगनवाड़ी व छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण



खण्डवा 11 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड के आधा दर्जन दूरस्थ ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावास व आश्रमों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम उमरदा, दिवाल, पाबईखुर्द, काकोड़ा, राजगढ़, बिलूद, डापक्या में बरसते पानी में स्कूलों में जाकर बच्चों से चर्चा की और वहां मध्यान्ह भोजन वितरण, गणवेष व निःषुल्क पुस्तक वितरण की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के किचन शेड में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विद्यार्थियों को बताया कि अब उनका मासिक टेस्ट नियमित रूप से लिया जायेगा, जिसमें अच्छे नम्बर पाने वाले विद्यार्थियों को बाल सभा में उनके माता पिता के समक्ष सम्मानित किया जायेगा। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम पंचायत कार्यालय उमरदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिव से जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना व उज्जवला योजना की प्रगति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने पंचायत की जन्म मृत्यु पंजी भी देखी। पंजी अद्यतन संधारित नहीं थी अतः सचिव को पंजी को अपडेट रखने के निर्देष दिए। उन्होंने उमरदा के आंगनवाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाआंे के टीकाकरण तथा प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण व बच्चों के टीकाकरण की पंजी का अवलोकन किया और एएनएम को निर्देष दिए कि जो महिलाएं व बच्चे अस्पताल में आकर टीकाकरण न करवाये उनके घर जाकर टीकाकरण किया जाये तथा सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी टीकाकरण से न छूटे। 
आंगनवाड़ी पाबईखुर्द के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को नए खिलौने अभी तक नहीं दिए गए है, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी में नए खिलौने भिजवाने के निर्देष दिए। ग्राम दिवालखुर्द में स्कूल में कुल 2 ही षिक्षक पदस्थ है अतः कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विद्यार्थियों को ज्ञानसेतु पाठ्यक्रम के वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से पढ़ाने के निर्देष दिए। ग्राम दिवाल खुर्द में पंचायत सचिव से उन्हांेने उज्ज्वला योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सचिव को निर्देष दिए कि उज्जवला योजना के कनेक्षन से जो परिवार छूट गए है उनके घर जाकर कनेक्षन के लिए आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर कनेक्षन की कार्यवाही पूर्ण करे। ग्राम दिवाल की पंचायत के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अल्ताफ पुत्र मजीद की मृत्यु दो माह पूर्व हुई थी, उसकी पत्नी को विधवा पेंषन, राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ साथ संबल योजना में अन्त्येष्टी व अनुग्रह सहायता योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देष कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए। पंचायत सचिव ने बताया कि इन योजनाओं में अभी राषि उपलब्ध नहीं है, राषि प्राप्त होते ही भुगतान करा दिया जायेगा। ग्राम दिवाल के स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान ड्रेसर ने बताया कि अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक का एक्सीडेंट होने से वे लम्बे समय से अवकाष पर है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पास के अस्पताल घाटाखेड़ी में पदस्थ चिकित्सक को घाटाखेड़ी के साथ साथ सप्ताह में दो दिन दिवाल के स्वास्थ्य केन्द्र में भी ड्यूटी देने के निर्देष दिए। ग्राम राजगढ़ के कन्या छात्रावास में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पदस्थ सहायक अध्यापक सोहनलाल घोरमाड़े अक्षर अनुपस्थित रहता है उसके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए। ग्राम राजगढ़ व डापक्या के प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना के निर्धारित मेन्यू अनुसार सब्जी नहीं दी जा रही है अतः दोनों स्कूलों के संबंधित स्वसहायता समूहों का एक दिन का भुगतान काटकर भुगतान करने के निर्देष दिए।  

No comments:

Post a Comment