AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 July 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंधाना का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंधाना का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक 


खण्डवा 11 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को जनपद कार्यालय पंधाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनसुनवाई पंजी, सीएम हेल्प लाइन संबंधी पंजी, केषबुक व निराश्रित, वृद्धावस्था व विधवा पेंषन संबंधी पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पंजियों को अद्यतन करने के निर्देष दिए। इस दौरान एसडीएम श्रीमती उषा सिंह व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे। 
जनपद पंचायत के सभाकक्ष मंे आयोजित पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक लेकर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पंधाना विकासखण्ड में संचालित ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की तथा एक-एक निर्माण कार्य पर चर्चा कर उसे पूर्ण करने के लिए समय सीमा में निर्धारित की और संबंधित उपयंत्री को निर्देष दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य आवष्यक रूप से पूर्ण करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा पूर्ण निर्माण कार्यो के फोटो जिला पंचायत मंे प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने एसडीएम श्रीमती उषा सिंह को ऐसे सरपंचों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए जिन्होंने  राषि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य या तो प्रारंभ नहीं किया है या अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने ऐसे सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 व धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी करने के निर्देष एसडीएम श्रीमती सिंह को दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को परफोरमेंस ग्रांट व अन्य योजनाओं में निर्माण कार्यो की नियमित माॅनिटरिंग न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। बैठक से अनुपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला योजना अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष कलेक्टर श्री गढ़पाले ने दिए। 

No comments:

Post a Comment