AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 July 2018

विद्युत कम्पनी के लगभग 38 करोड़ रू. लागत के निर्माण कार्यो का हुआ शुभारंभ

विद्युत कम्पनी के लगभग 38 करोड़ रू. लागत के निर्माण कार्यो का हुआ शुभारंभ
गरीब परिवारों को विद्युत बिल माफी संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए

खण्डवा 11 जुलाई, 2018 - खण्डवा जिले में भी बुधवार को “ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व” मनाया गया। स्थानीय पुरानी कृषि उपज मण्डी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संबल योजना गरीबों के लिए वरदान है। इस योजना के तहत गरीबों को अनेकों तरह से मदद मिलने लगी है। अब केवल 200 रूपये प्रतिमाह दर पर ही गरीबों को बिजली के बिल जमा कराने होंगे, शेष राषि सरकार भरेगी। कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, महापौर श्री सुभाष कोठारी भी मौजूद थे। अतिथियों ने उपभोक्ताओं को प्रतीक स्वरूप बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए। अधीक्षण यंत्री श्री कमलेष लाड़ ने बताया कि जिले में आयाजित कार्यक्रमों में कुल 38 करोड़ रूपये लागत के विभिन्न  विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। उन्होंने बताया कि पुनासा में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में भी इसी तरह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। “ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व” के तहत रतलाम जिले के जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा अन्य चेनलों के माध्यम से कार्यक्रम में किया गया। बड़े-बड़े विद्युत बिलों की वजह से लम्बे अर्से से परेशान असंगठित श्रमिकों को जब अतिथियों ने बिल माफी के प्रमाण-पत्र सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में अनेक उपभोक्ताओं को बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए। 

No comments:

Post a Comment