AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 10 July 2018

बिजली बिल माफी योजना के हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र वितरित होंगे

बिजली बिल माफी योजना के हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र वितरित होंगे

खण्डवा 10 जुलाई, 2018 - मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत गरीब परिवारों व असंगठित मजदूरों के परिवारों को सरल बिजली बिल योजना के तहत 200 रूपये प्रतिमाह की दर से बिजली के बिल भुगतान करने की सुविधा मिली है। इससे अधिक बिजली बिल होने पर शेष राषि सरकार भरेगी। अधीक्षण यंत्री श्री कमलेष लाड़ ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बिजली के बिल माफ करने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं के हितग्राहियों को 11 जुलाई को बिजली बिल माफी संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे। 
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा करेंगे। इस दौरान पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे व महापौर श्री सुभाष कोठारी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में दोपहर 1ः30 बजे से आयोजित होगा। श्री लाड़ ने बताया कि इसी तरह का कार्यक्रम पुनासा में वहां के विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया है। दोनों कार्यक्रमों में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के संबोधन का रतलाम जिले के जावरा में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम से सीधा प्रसारण किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment