जप्त वाहन¨ं क¨ थाना परिसर से हटायें
गृह एवं जेल मंत्री श्री ग©र ने दिये निर्देश
खंडवा (6 जनवरी, 2014) - गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल ग©र ने पुलिस अधिकारिय¨ं क¨ प्रदेश के थाना परिसर से जप्त वाहन¨ं क¨ हटाने के निर्देश दिये हैं। ऐसे वाहन¨ं क¨ एक माह में हटाने के लिये कहा गया है।
थाना परिसर¨ं क¨ साफ, स्वच्छ अ©र बेहतर बनाने क¨ ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिये गये हैं। थान¨ं में विभिन्न मामल¨ं में जप्त वाहन¨ं क¨ थाना परिसर से हटाकर इनके लिये चिन्हित किये गये अन्य स्थान पर रखा जायेगा।
थाना परिसर¨ं क¨ साफ, स्वच्छ अ©र बेहतर बनाने क¨ ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिये गये हैं। थान¨ं में विभिन्न मामल¨ं में जप्त वाहन¨ं क¨ थाना परिसर से हटाकर इनके लिये चिन्हित किये गये अन्य स्थान पर रखा जायेगा।
क्रमांकः 31/2014/31/वर्मा
No comments:
Post a Comment