AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 January 2014

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में ली जायेगी शपथ

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में ली जायेगी शपथ

खंडवा (21 जनवरी, 2014) - जिला मुख्यालय तथा समस्त 949 मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलवाई जायेगी। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त शासकीय कार्यालयों विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उनके अधीनस्थ आने वाले सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में शपथ दिलवाई जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी सभी संबंधितों को शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये हैं।
                             मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने नागरिकों से अपील की है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल हों। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शाम 6 बजे स्थानीय गौरीकुंज में किया जायेगा।
                             कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने मतदाता केन्द्रों में होने वाले समारोह में भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शपथ लेने का अनुरोध किया गया है।
                                अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वे नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयता पर आधारित नृत्य एवं नाटिका अथवा देश की विभिन्न लोक कलाओं  एवं संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आयोजन में करने के लिये आवश्यक व्यवस्था करें।    
क्रमांक: 116/2014/116/वर्मा 

No comments:

Post a Comment