AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 January 2014

सीईओ ने किया पुनासा जनपद में कार्यों का निरीक्षण आंगनवाड़ी में ग्रोथ चार्ट नहीं भरे जाने के कारण कार्यवाही के दिये निर्देष

सीईओ ने किया पुनासा जनपद में कार्यों का निरीक्षण

आंगनवाड़ी में ग्रोथ चार्ट नहीं भरे जाने के कारण कार्यवाही के दिये निर्देष 





खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  गुरूवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर ने पुनासा जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत करवाये जा रहे कर्यो का निरीक्षण किया। साथ ही बैंको का दौरा कर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन योजनांतर्गत हितग्राहियों के प्रकरणो का निराकरण शीघ्र करने के आदेश भी दिये। साथ ही श्री तोमर ने ग्राम पंचायत जामनिया के आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने व ग्रोथ चार्ट नहीं भरे जाने के कारण आंगनवाडी सहायिका एवं सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये।
सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा पुनासा की ग्राम पंचायत जामनिया, अंजनीखुर्द, दामखेड़ा, पुनासा, चिकढ़ालिया, गूजरखेड़ी, गोल सेलानी, गुंजली, का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत जामनिया में पंच परमेष्वर मार्ग, शांतिधाम, निस्तार तालाब, पषु शेड़, नवीन खेल मैदान का  का निरीक्षण किया गया। मूंदी में नर्मदा झाबुआ एवं बैंक ऑफ इंडिया का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ग्र्रामीण आवास मिषन के हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति में प्रगति लाने के निर्देष दिये गये। ग्राम पंचायत अंजनिया खुर्द में पषुषेड, ग्राम पंचायत दामखेड़ा में पशु शेड़, व पंच परमेष्वर मार्ग, ग्राम पंचायत चिकढ़ालिया में भूमी समतलीकरण एवं पषु शेड़, पंच परमेष्वर, ग्राम पंचायत गूजर खेड़ी में शैलपर्ण, सीपीटी, ग्राम पंचायत गोल सेलानी में राजीवगांधी सेवाकेन्द्र एवं ग्राम पंचायत गुुंजली में सुदूर ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के कार्यो का निरीक्षण किया गया।
सीईओ श्री तोमर द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं सचिव से चर्चा कर ग्राम पंचायत का लेबर बजट उसके विरूद्ध किया गया व्यय, आगामी माह में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली गयी साथ ही योजना अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये।
टीप:- फोटो क्रमांक 2301141 से 2301144 मेल की गई हैं।      
क्रमांक: 136/2014/136/वर्मा

No comments:

Post a Comment