AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 January 2014

छात्र-छात्राओं के लिये बस व्यवस्था के प्रभारी होंगे सिटी मजिस्टेªेट साथ ही आमंत्रितगणों के बैठक व्यवस्था का भी रहेगा प्रभार

छात्र-छात्राओं के लिये बस व्यवस्था के प्रभारी होंगे सिटी मजिस्टेªेट

साथ ही आमंत्रितगणों के बैठक व्यवस्था का भी रहेगा प्रभार

खंडवा (25 जनवरी, 2014) -  स्टेडियम पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को उनकी संस्थाओें से ले जाने एवं कार्यक्रम समाप्ति उपरांत वापस पहुँचाने के लिये वाहन की व्यवस्था की गई है। जिसका प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट को बनाया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बस की व्यवस्था अतिरिक्त परिवहन अधिकारी एवं उप निरीक्षक ट्रेफिक द्वारा की गई है।
    साथ ही स्टेडियम पर आमंत्रित न्यायाधीशगणों, अतिथियों, पत्रकारों, साहित्यकारों, भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनारियों कारगिल में शहीद हुए परिवार, महिलाओं, मीसा बंदियों एवं सामान्य जनता के लिये बेरिकेटिंग करते हुए पृथक-पृथक दीर्घा बनी रहेगी एवं सेक्टर भी तैयार रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सूचक पटल की व्यवस्था भी रहेगी। जिससे सभी आमंत्रित अतिथियों को उनका स्थान मालूम हो सकेगा। यह व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम खंडवा तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खंडवा द्वारा की जायेगी। जिसकी समस्त व्यवस्था के प्रभारी भी सिटी मजिस्टेªेट खंडवा रहेंगे।
क्रमांक: 151/2014/151/वर्मा

No comments:

Post a Comment