AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2014

सम्पूर्ण फरवरी माह में होंगे परिवार नियोजन नसबंदी ऑपरेशन

सम्पूर्ण फरवरी माह में होंगे परिवार नियोजन नसबंदी ऑपरेशन

खंडवा (29 जनवरी, 2014) - माह फरवरी 2014 में एल.टी.टी. महिला एवं एन.एस.व्ही. पुरूष नसबंदी ऑपरेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.सी.पनिका ने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय खंडवा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी परिवार कल्याण केन्द्र तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देश दिये है कि शिविर में अधिक से अधिक महिला एवं पुरूष को नबसंदी हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें।
वे संस्थाएँ जहाँ नसबंदी शिविरों का होगा आयोजन:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा तथा सुलगाँव में 31 जनवरी, 7, 14, 21 फरवरी को हितग्राहियों को भर्ती कर 1, 8, 15 एवं 22 फरवरी को आपॅरेशन किया जायेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, छैगाँवमाखन तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में 2, 9, 16 तथा 23 फरवरी को हितग्राहियों को भर्ती कर 3, 10, 17, एवं 24 फरवरी को आपॅरेशन किया जायेगा। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद, किल्लौद तथा रोशनी में 6, 13, 20 तथा  27 फरवरी को हितग्राहियों को भर्ती कर 7, 14, 21 एवं 28 फरवरी को आपॅरेशन किया जायेगा।
        श्री पनिका ने बताया कि जिला चिकित्सालय खंडवा में प्रतिदिन डॉ.लक्ष्मी डोडवे द्वारा एल.टी.टी. महिला नसबंदी आपॅरेशन किये जायेंगे। वहीं एन.एस.व्ही. पुरूष नसबंदी ऑपरेशन डॉ.शक्ति सिंह राठौर द्वारा किये जायेंगे। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के नबसंदी हितग्राहियों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय खंडवा में ही किये जायेंगे।
क्रमांक: 176/2014/176/वर्मा

No comments:

Post a Comment