AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 January 2014

दो करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित इटवा-मामाडोह जलाशय का खाद्य आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया लोकार्पण कहा प्रदेश का विकास ही मेरा उद्देश्य जलाशय से इटवा, मामाडोह, धावड़ी के ग्रामीणों को होगा सिंचाई में लाभ 150 से अधिक कृषक होंगे लाभान्वित

दो करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित इटवा-मामाडोह जलाशय का खाद्य आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया लोकार्पण

कहा प्रदेश का विकास ही मेरा उद्देश्य

जलाशय से इटवा, मामाडोह, धावड़ी के ग्रामीणों को होगा सिंचाई में लाभ

150 से अधिक कृषक होंगे लाभान्वित




 

खंडवा (24 जनवरी, 2014) -  प्रदेश का विकास ही मेरा उद्देश्य है। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने ग्राम इटवा में 2 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित इटवा-मामाडोड जलाशय लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा की बेहतर जल प्रबंधन से ही ग्रामों की तस्वीर बदली जा सकती है। इसलिये इस क्षेत्र में इटवा-मामाडोह जलाशय मील का पत्थर साबित होगा। जिससे की इस क्षेत्र के तीन ग्रामों धावड़ी, इटवा और मामाडोह के किसानों को बेहतर उपज प्राप्त करने के लिये पानी प्राप्त हो पायेगा।
        इसके पूर्व ग्रामीणों द्वारा परम्परागत ढंग से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री शाह का स्वागत, अभिनंदन किया गया। जिसके बाद विधि विधान से जलाशय का लोकार्पण किया गया। इस दौरान खंडवा की महापौर श्रीमती भावना शाह और जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर भी उपस्थित थे।
        इस अवसर पर इटवा-मामाडोह जलाशय की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग खंडवा पी.के.गुप्ता ने बताया कि इस जलाशय का निर्माण ए.आई.बी.पी. योजना के मद से किया गया है। जिसकी अद्यतन लागत 2 करोड़ 41 लाख रूपये है। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति सचिव मध्यप्रदेश शासन वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 23 अगस्त, 2011 को दी गई थी।
ऐसा है इटवा-मामाडोह जलाशय यह है खास:- 2 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित इटवा-मामाडोह जलाशय की खासस बात है कि -
§    इस बात की लंबाई 315 मीटर है।
§    बाँध की अधिकतम उँचाई नाला तल से 12.70 मीटर है।
§    बाँधी की उपरी चौड़ाई 5 मीटर है।
§    वेस्ट विय की चौड़ाई 83 मीटर है।
§    सम्पूर्ण जलग्रहण क्षमता 1.22 मिलियन घन मीटर है।
§    जीवित जलग्रहण क्षमता 1.10 मिलियन घन मीटर है।
§    रूपांकित सिंचाई क्षमता 198 हैक्टेयर है।
§    नहर की लंबाई 2.43 किलोमीटर है।
§    इससे 150 से अधिक कृषक लाभान्वित होंगे ।
§    इस वर्ष इस बाँध से की गई वास्तविक सिंचाई 220 हैक्टेयर है।
इस दौरान लोकार्पण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी हरसूद एस.सी.वर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री वाईकर, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खालवा और तहसीलदार खालवा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
टीप:- फोटो क्रमांक 2401149 से 24011412 मेल की गई हैं।
क्रमांक: 138/2014/138/वर्मा

No comments:

Post a Comment